शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने किया श्रव्य-दृश्य रिकॉर्डिंग का लोकार्पण

रारम्भ कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने किया श्रव्य-दृश्य रिकॉर्डिंग का लोकार्पण

राजकुमार जोशी ने कहा कि अकादमी का निम्बाहेड़ा में चारों वेदों की 11 शाखाओं के अध्ययन को अकादमी स्तर पर प्रारम्भ कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

जयपुर। कला, संस्कृति सहित्य और शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने राजस्थान संस्कृत अकादमी में वेद संरक्षण योजनान्तर्गत अथर्ववेद एवं सामवेद की सम्पूर्ण संहिता की श्रव्य-दृश्य प्रस्तुति (रिकार्डिंग) का लोकार्पण किया। इस मौके पर डॉ. कल्ला ने इस प्रयास को वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए एवं वेद पाठ की परंपरा को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण लोकोपकारी एवं सराहनीय बताया। अकादमी अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर ने वेदों की गुरू परंपरा के संरक्षण के लिए अकादमी ने इस वर्ष बजट घोषणा-23 के अन्तर्गत 10 नवीन जिलों में वेदाश्रम खोले जाने की जानकारी दी तथा यह भी बताया कि वर्तमान में राज्य के 45 वेदाश्रम अकादमी द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। अकादमी निदेशक डॉ. राजकुमार जोशी ने कहा कि अकादमी का निम्बाहेड़ा में चारों वेदों की 11 शाखाओं के अध्ययन को अकादमी स्तर पर प्रारम्भ कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्डिंग को जनसामान्य के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट पर प्रसारित किया जाएगा। इसका उद्देश्य वेदों में निहित जन कल्याण की भावना को जन-जन तक पहुचाना है एवं वेद पाठ की लुप्त होती स्वर पाठ परंपरा को संरक्षित रखना है। लोकार्पण के अवसर पर डॉ. हरिशंकर दास वेदान्ती, महामण्डलेश्वर ज्ञानेश्वर पुरी, डॉ. सीताराम दोतोलिया, डॉ. सुभद्रा जोशी, प्रो. जगदीश प्रसाद त्रिपाठी के अतिरिक्त अनेक 

Tags: kalla

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में