लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 95.31 और डीजल 86.22 रुपए प्रति लीटर

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 95.31 और डीजल 86.22 रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल के दाम सोमवार को लगातार दूसरे दिन बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। देश के 4 महानगरों में सोमवार को दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम 28 पैसे तक बढ़ गए। गत 4 मई से अब तक 20 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 15 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम सोमवार को लगातार दूसरे दिन बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। देश के 4 महानगरों में सोमवार को दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम 28 पैसे तक बढ़ गए। गत 4 मई से अब तक 20 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 15 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.91 रुपए तथा डीजल 5.49 रुपए महंगा हो चुका है।

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 95.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 86.22 रुपए प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ, जिसके बाद वहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.52 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 93.58 रुपए हो गई है।

कोलकाता में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 95.28 रुपए और डीजल 27 पैसे महंगा होकर 89.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे और डीजल की 26 पैसे बढ़ी, जिसके बाद वहां एक लीटर पेट्रोल 96.71 रुपए और एक लीटर डीजल 90.92 रुपये का हो गया है। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता
मुनाफा वसूली के कारण गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही। जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी 500 रुपए कम...
इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे 
दूसरे फेज में निष्क्रिय रहे कांग्रेसियों की रिपोर्ट मांगी, शहरी क्षेत्रों में प्रचार पर बढाया जोर
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या
ब्राजील में टक्कर के बाद वाहन में लगी आग, 4 लोगों की मौत
2nd Phase वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान
तेलंगाना में बस से टकराई अनियंत्रित बाइक, 10 लोगों की मौत