कांग्रेस ने हमेशा कांग्रेस की और उसमें भी बस परिवारों की ही चिंता की है : शिवराज सिंह चौहान

कांग्रेस ने हमेशा कांग्रेस की और उसमें भी बस परिवारों की ही चिंता की है : शिवराज सिंह चौहान

एक सवाल के जवाब में चौहान ने कहा कि अभी कमलनाथ की चक्की कितनी चलेगी, ये तो पता नहीं, फिलहाल दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया है।

सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि ना केवल 'इंडी' गठबंधन बनने के पहले बिखर गया है, बल्कि कांग्रेस भी अब बिखर रही है और बिखरी हुई कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती।

चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि इंडी गठबंधन बनने के पहले ही बिखर गया। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि कांग्रेस बाकी दलों की चिंता ही नहीं करती।

उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ कांग्रेस की और उसमें भी बस परिवारों की ही चिंता की है। सोनिया गांधी अपने बेटा-बेटी को स्थापित करने में जुटी हैं और वही परंपरा कमलनाथ निभा रहे हैं। उनका बेटा तो टिकट तक घोषित कर देता है। दिग्विजय ङ्क्षसह भी इसी दिशा में हैं। परदे के पीछे इंडी गठबंधन तो बिखर ही गया। कांग्रेस भी बिखर रही है। अब उन्हें सफाई देनी पड़ रही है कि पार्टी में सब साथ हैं। अपने नेताओं को जय-वीरू की जोड़ी बता रहे हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक फिल्म आई थी'मेरे अपने'। उसमें श्याम और छैनू की जोड़ी थी, जो अपने-अपने इलाके में कब्जे के लिए ही लड़ते रहते थे। ऐसे बिखरी हुई कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती। 

Read More नहीं रहे भारत के ‘रतन’ उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन

एक सवाल के जवाब में चौहान ने कहा कि अभी कमलनाथ की चक्की कितनी चलेगी, ये तो पता नहीं, फिलहाल दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया है।

Read More स्त्री-2 के गाने ‘आई नहीं’ के कोरियो-ग्राफर से नेशनल अवॉर्ड छीना

उन्होंने कहा कि ये वही कमलनाथ और कांग्रेस हैं, जो भगवान राम को काल्पनिक कहते थे। राम के बिना ये देश नहीं जाना जा सकता। अब कांग्रेस को भी अहसास हो गया है कि जनता नहीं मानेगी, इसलिए अब राम नाम की माला जप रहे हैं, हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ बार बार पूछते हैं कि उनका गुनाह क्या था। उनका गुनाह ये था कि उन्होंने भाजपा की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं पर ताला डाल दिया। राज्य में जल जीवन मिशन शुरु ही नहीं किया, ताकि घरों में नलों से पानी ही नहीं पहुंचे। गरीबों के मकानों पर डाका डाला। उस समय में मंत्रालय में दलाल ही दलाल दिखाई देते थे। 

Read More विपक्ष के झूठे आरोपों के आधार पर इस्तीफा नहीं दूंगा: सिद्धारमैया

उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि कांग्रेस सरकार कोविड के पहले ही चली गई, नहीं तो वो सरकार तो आइफा की ही तैयारी करती रही। कोविड को लेकर कोई तैयारी ही नहीं की। भोपाल और इंदौर में मेट्रो को लेकर चौहान ने कहा कि उसकी योजना भाजपा सरकार ने बनाई, कांग्रेस सरकार ने ठप्प कर दी। भाजपा ने बनाई और भाजपा ही ट्रायल रन करा रही है।

उन्होंने कहा कि विंध्य ने कांग्रेस को सब कुछ दिया, पर कांग्रेस ने ङ्क्षवध्य को कुछ नहीं दिया। विकास की ²ष्टि से क्षेत्र पिछड़ा ही रहा। विंध्य का विकास सिर्फ भाजपा शासन में हुआ है। इसी क्रम में उन्होंने सतना समेत समूचे विंध्य क्षेत्र के विकास कार्य गिनाए। उन्होंने कहा कि सतना में एक ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा। इसके पहले एक ऐसा पार्क सिंगापुर के सहयोग से भोपाल में बनाया गया है, जहां स्किल मैन पावर तैयार होगी। क्षेत्र में 2024 तक नर्मदा जल लाया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे उमर अब्दुल्ला, नेकां विधायक दल के चुने गए नेता  कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे उमर अब्दुल्ला, नेकां विधायक दल के चुने गए नेता 
अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस से पत्र मिलने के बाद वह सरकार गठन की तारीख तय करने के लिए उपराज्यपाल...
भजनलाल सरकार ने प्रदेश को दी बड़ी सौगात, 6 नई नगर पालिकाओं का किया गठन
कुसुम योजना में 5.38 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन हुआ शुरू
निकायों का नहीं हुआ लैंड बैंक तैयार, फिर से दिए निर्देश
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा जेम स्टोन शो
मोदी ने कौशल संस्थान का किया उद्घाटन, युवाओं को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार कर रही है सरकार
मुहाना मंडी के ओम तंवर सब्जी ब्लॉक C में नए डोम लगाने की मांग