25 नवंबर को हाथ का बटन दबाओ, दिल्ली वाला डबल इंजन भी हिमाचल की तरह सीज करा देंगे: सचिन पायलट
पायलट ने कहा कि बीजेपी की सरकार बोलती है कि हम देश के 80 करोड़ लोगों को सस्ता खाना देंगे, वो रेवड़ी नहीं है और हम बोले कि हम गरीबों को पेंशन देना चाहते है, छात्रवृति देना चाहते हैं, तो कहते है कि आप रेवड़ी बांट रहे हो।
न्यूज सर्विस/नवज्योति, पाटन/किशनगढ़। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नीमकाथाना और किशनगढ़ में कांग्रेस की जनसभाओं को सम्बोधित करते कहा कि 25 तारीख को आपको सब लोगों को निर्णय करना है कि आगे 5 साल का भविष्य आपको किन हाथों में देना है।
किशनगढ़ में पायलट ने कहा कि 10 सालों से भाजपा की दिल्ली में बैठी सरकार ने केवल महंगाई बढ़ाने का काम किया। देश के हवाई अड्डे, रेलवे, बंदरगाह, कोयले की खदानें, बिजलीघर, सब औने-पौने दामों में अपने 2-5 लोगों को बेच दिया। पायलट ने कहा कि बीजेपी की सरकार बोलती है कि हम देश के 80 करोड़ लोगों को सस्ता खाना देंगे, वो रेवड़ी नहीं है और हम बोले कि हम गरीबों को पेंशन देना चाहते है, छात्रवृति देना चाहते हैं, तो कहते है कि आप रेवड़ी बांट रहे हो। जनता का पैसा गरीबों की जेब में जाता है, वृद्धावस्था में किसी बुजुर्ग को हम पेंशन देते है तो बीजेपी को बहुत खटकता है। लेकिन वो लाखों-करोड़ रुपए अपने चुनिंदा उद्योगपतियों के माफ कर देते हैं। तब उन्हें कोई गिला-शिकवा नहीं होता। पायलट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन-डबल इंजन करते थे, वहां इनका एक इंजन सीज हो गया। कर्नाटक में इनका एक इंजन सीज हो गया। आप 25 तारीख को हाथ का बटन दबा दो, दिल्ली वाला भी अगले साल सीज करा देंगे।

Comment List