
प्रधानमंत्री मोदी के तूफानी दौरे: प्रदेश में दो दिन में पांच सभाएं करेंगे, बीकानेर में आज, जयपुर में कल रोड शो
पीएम नरेन्द्र मोदी की आगामी दो दिन में प्रदेश में तूफानी चुनावी दौरे हो रहे हैं। वे सोमवार को पाली के जाड़न में ओम आश्रम, हनुमानगढ़ के गांधी स्टेडियम में चुनावी सभाएं करेंगे।
जयपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी की आगामी दो दिन में प्रदेश में तूफानी चुनावी दौरे हो रहे हैं। वे सोमवार को पाली के जाड़न में ओम आश्रम, हनुमानगढ़ के गांधी स्टेडियम में चुनावी सभाएं करेंगे। इसके बाद शाम को चार बजे बीकानेर में रोड शो करेंगे। मंगलवार को बारां के अंता में अनाज मंडी, कोटा के दशहरा मैदान और करौली के सिद्धार्थ सिटी में सभाएं करेंगे। शाम को चार बजे उनका जयपुर में रोड शो होगा, जो मुख्यत: चारदीवारी क्षेत्र में गोविन्ददेवजी मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरू होगा।
योगी, सरमा, ईरानी भी प्रदेश में
यूपी सीएम आदित्यनाथ सोमवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी सतीश पूनिया के पक्ष में सुबह 11.20 बजे, लालसोट में, अलवर के बड़ौदामेव और भरतपुर के नगर में सभा करेंगे। वहीं स्मृति ईरानी शाहजहापुरा के खेजरला, बांदीकुई में रोड शो करेंगी। असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा नदबई-जमवारामगढ़ में सभा करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल जोधपुर में शाम सवा चार बजे प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में जाएंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List