
बीजेपी के पास किसान का कर्ज माफ करने के पैसे नहीं है, नया संसद भवन बनाने के लिए है: प्रियंका गांधी
प्रियंका ने कहा कि कोई नहीं जानता कि राजस्थान में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। ये दूरबीन से ढूंढ रहे हैं कि उनका नेता कौन हो सकता हैं।
अजमेर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केकड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया। प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी ने एक सभा में कहा था कि कांग्रेस नेता आपस में एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हुए है लेकिन उनकी बात में वजन नहीं है। कांग्रेस के सारे नेता और सारे कार्यकर्ता एकजुट होकर रणभूमि में उतरे हुए हैं। जबकि बीजेपी राजस्थान में पूरी तरह से बिखरी हुई है। भाजपा वाले राजस्थान में हिट विकेट हो रहे हैं। इन्होंने अपने बड़े-बड़े नेताओं को अलग कर दिया है। कोई नहीं जानता कि राजस्थान में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। ये दूरबीन से ढूंढ रहे हैं कि उनका नेता कौन हो सकता हैं।
प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का 15 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है। जब देश के किसान काले कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे तब बीजेपी के मंत्री के बेटे किसानों को अपनी जीप के नीचे कुचल रहे थे। वहीं मंत्री मंच पर इनके साथ बैठा रहता था। सैकड़ों किसान आंदोलन में शहीद हुए थे। किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई थी। बीजेपी ने कानून को तब वापिस लिया जब यूपी में चुनाव आ गए थे।
प्रियंका ने कहा कि जब कांग्रेस कहती है कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे तब बीजेपी कहती है कि इसके लिए पैसे नहीं हैं। बीजेपी के पास किसान का कर्ज माफ करने के लिए पैसे नहीं है मगर नई संसद भवन बनाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए खर्च कर दिए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List