महावीर नगर स्पेशल आवासीय योजना की लॉटरी निकाली

106 भूखंडों के लिए 942 लोगों ने किया आवेदन

 महावीर नगर स्पेशल आवासीय योजना की लॉटरी निकाली

नगर विकास न्यास की महावीर नगर स्पेशल आवासीय योजना की लॉटरी बुधवार को न्यास परिसर में निकाली गई । योजना के तहत कुल 106 भूखंडों के लिए 942 लोगों ने आवेदन किया था।

कोटा । नगर विकास न्यास की महावीर नगर स्पेशल आवासीय योजना की लॉटरी बुधवार को न्यास परिसर में निकाली गई । योजना के तहत कुल 106 भूखंडों के लिए 942 लोगों ने आवेदन किया था।
महावीर नगर स्पेशल आवासीय योजना के तहत 3 साइज के भूखड़ 288 वर्गमीटर, 112.5 वर्गमीटर और 75 वर्गमीटर के लिए किए गए आवेदनों की लॉटरी निकाली गई । योजना के तहत न्यास एकल महिला, भूमिहीन महिला, दिव्यांगों, सैनिक सहित विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित वर्गों के लिए लॉटरी में आरक्षण दिया गया है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद आज लॉटरी प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में आवेदकों का भी लॉटरी के प्रति रुझान देखने को मिल रहा है । वही लॉटरी प्रक्रिया के दौरान नगर विकास न्यास के सचिव चंदन दुबे , कलेक्टर प्रतिनिधि बिंटू शर्मा, राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल, डीटीपी धनेश रुणवाल सहित न्यास अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। लॉटरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जल्दी आवंटन पत्रों का भी वितरण किया जाएगा।

Post Comment

Comment List