जयपुर ग्रेटर निगम की कार्यवाहक मेयर शील धाबाई ने संभाला पदभार, कहा- जिम्मेदारी पर खरा उतरने की करूंगी कोशिश
जयपुर ग्रेटर नगर निगम में भाजपा की पार्षद और वित्त समिति की अध्यक्ष शील धाबाई ने मंगलवार को निगम की कार्यवाहक महापौर का पदभार संभाल लिया। पदभार संभाने के बाद धाबाई ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी।
जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर निगम में भाजपा की पार्षद और वित्त समिति की अध्यक्ष शील धाबाई ने मंगलवार को निगम की कार्यवाहक महापौर का पदभार संभाल लिया। पदभार संभाने के बाद धाबाई ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि वह जयपुर शहर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए हर काम का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने का प्रयास करेगी। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात एक आदेश जारी कर शील धाबाई को कार्यवाहक महापौर का कार्यभार दिया था।
बता दें कि शील धाबाई इससे पहले भी जयपुर की महापौर रह चुकी है। गत वर्ष नवंबर में हुए निगम चुनावों के परिणाम के बाद भी उन्हें महापौर का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन भाजपा ने सौम्या गुर्जर को महापौर के चुनाव मैदान में उतारा और वह बनी। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त से दुर्व्यवहार के मामले में महापौर सौम्या गुर्जर और तीन बीजेपी पार्षदों को रविवार रात सरकार ने निलंबित कर दिया था।
Comment List