Election Result: ढोल के पोल साबित हुए एग्जिट पोल, परिणाम ठीक उलट आए
देश के चार प्रमुख राज्यों की विधानसभा चुनावों की मतगणना के परिणाम एग्जिट पोल के निष्कर्षों के ठीक उलट आए हैं।
नई दिल्ली। देश के चार प्रमुख राज्यों की विधानसभा चुनावों की मतगणना के परिणाम एग्जिट पोल के निष्कर्षों के ठीक उलट आए हैं। वास्तविक परिणाम में भाजपा ने जहां तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपना परचम फहराया वहीं कांग्रेस ने तेलंगाना के स्थापना के बाद पिछले दस साल से काबिज भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को सत्ता से बाहर जाने का रास्ता दिखाया है। जबकि मिजोरम में सोमवार को मतगणना शुरू होगी।
छत्तीसगढ़ में दिखा रहे थे कांग्रेस की जीत
ज्यादातर एजेंसियों के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा था वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दी गई थी। हालांकि एक सर्वे को छोड़ दिया जाए तो मध्यप्रदेश में सभी एग्जिट पोल उलटे साबित हुए हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा ने दो तिहाई से अधिक सीट जीत कर अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है।
मिजोरम में आज होगी मतगणना
एग्जिट पोल के नतीजों में मिजोरम में भी एमएनएफ और जैडएनपी के बीच भी कड़ी टक्कर होने का अनुमान लगाया गया था। मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना सोमवार को होगी।
सिर्फ तेलंगाना के मामले में सटीक बैठे
एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों के निष्कर्ष तेलंगाना के मामले में काफी हद तक सटीक बैठे है जहां कांग्रेस ने बीआरएस को बुरी तरह आसमान दिखाया है। एग्जिट पोल के विभिन्न निष्कर्षों ने भाजपा ने केवल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुंह से जीत को छीना है बल्कि जीत का अंतर भी बड़ा किया है।
Comment List