महंत बालकनाथ ने लोकसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा
तिजारा विधानसभा क्षेत्र से चुने गए महंत बालकनाथ ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उतारे गए 7 सांसदों में 4 सांसद विधानसभा का चुनाव जीत कर आए है। तिजारा विधानसभा क्षेत्र से चुने गए महंत बालकनाथ ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बालकनाथ ने अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सौंपा।
दीया कुमारी, किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्धन ने कल दिया था इस्तीफा
राजस्थान से तीन अन्य सांसदों किरोड़ीलाल मीणा, दीया कुमारी एवं राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। तीनों ने अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सौंपा था।
पीएम मोदी से मिले थे विधायक बने सांसद
इस बीच, बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर वह नवनिर्वाचित विधायक, जो अभी तक सांसद थे। इनमें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल भी शामिल रहे। इन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। गौरतलब है कि भाजपा ने कुल 21 सांसदों को विधानसभा का चुनाव लड़वाया था। जिसमें से 12 विजयी रहे। लेकिन पीएम से मुलाकात करने वालों में रेणुका सिंह और बाबा बालकनाथ शामिल नहीं थे। जहां रेणुका सिंह की तबियत ठीक नहीं बताई जा रही है। वहीं, बाबा बालकनाथ दिल्ली से बाहर बताए गए थे।
Comment List