महुआ पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद प्रस्ताव मंजूर, लोकसभा सदस्यता से निष्कासित

अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आधे घंटे चर्चा की दी थी अनुमति

महुआ पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद प्रस्ताव मंजूर, लोकसभा सदस्यता से निष्कासित

संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी  की रिपोर्ट पेश की गई।

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी  की रिपोर्ट पेश की गई। लोकसभा में रिपोर्ट पेश होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने चर्चा की अनुमति दे दी है। यह प्रस्ताव मंजूर होने के बाद उनकी सांसद सदस्यता रद्द कर दी गई। इस पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई सबुत नहीं है।

अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन में आधे घंटे की चर्चा की अनुमति दी है। प्रह्लाद जोशी द्वारा रखा प्रस्ताव मंजूर हो गया है। जिसके बाद महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द हो गई।  

हिना गावीत ने सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि सांसद द्वारा पैसे लेकर सवाल पूछे गए जो कि गलत है। हिना गावीत ने आगे कहा कि सांसद द्वारा आईडी पासवार्ड देने की बात मानी गई जो कि सरासर गलत है। 

टीेेएमसी ने मोइत्रा को पक्ष रखने की मांग की

Read More NEET UG Result : एनटीए ने संशोधित परिणाम किया जारी

सदन में टीएमसी के सांसदों द्वारा कहा गया कि सदन में महुआ मोइत्रा को अपना पक्ष रखने की इजाजत मिले। 

Read More उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित 

विपक्ष ने लगाया रिपोर्ट न पढ़ने देने का आरोप
विपक्ष के सांसदो ने आरोप लगाया कि विपक्ष को एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पढ़ने का समय नहीं दिया। कांग्रेस के सदन के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमें रिपोर्ट पढ़ने का मौका नहीं दिया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि "आज हमें एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट सौंपी गई, जो करीब 400 पन्ने की है। यह कैसे संभव है कि हम सिर्फ 2 घंटे में इस रिपोर्ट को पढ़कर, इसकी बारीकियां समझकर इसके ऊपर चर्चा भी कर लें। इसलिए हमारी मांग है कि ऐसे मामलों में हमें 3-4 दिनों का समय दिया जाए ताकि हम गहराई से इस पर चर्चा कर सकें।"

Read More कश्मीर में कुछ महीनों में सामान्य हो जाएगी स्थिति : सिन्हा

आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने सदन के पटल पर पेश की रिपोर्ट

आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने सदन के पटल पर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि मैं आचार समिति का पहला प्रतिवेदन सभा पटल पर रखता हूं।

इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्य मंत्रणा समिति की रिपोर्ट पेश की। 

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में