महुआ पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद प्रस्ताव मंजूर, लोकसभा सदस्यता से निष्कासित
अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आधे घंटे चर्चा की दी थी अनुमति
संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई।
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई। लोकसभा में रिपोर्ट पेश होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने चर्चा की अनुमति दे दी है। यह प्रस्ताव मंजूर होने के बाद उनकी सांसद सदस्यता रद्द कर दी गई। इस पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई सबुत नहीं है।
अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन में आधे घंटे की चर्चा की अनुमति दी है। प्रह्लाद जोशी द्वारा रखा प्रस्ताव मंजूर हो गया है। जिसके बाद महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द हो गई।
हिना गावीत ने सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि सांसद द्वारा पैसे लेकर सवाल पूछे गए जो कि गलत है। हिना गावीत ने आगे कहा कि सांसद द्वारा आईडी पासवार्ड देने की बात मानी गई जो कि सरासर गलत है।
टीेेएमसी ने मोइत्रा को पक्ष रखने की मांग की
सदन में टीएमसी के सांसदों द्वारा कहा गया कि सदन में महुआ मोइत्रा को अपना पक्ष रखने की इजाजत मिले।
विपक्ष ने लगाया रिपोर्ट न पढ़ने देने का आरोप
विपक्ष के सांसदो ने आरोप लगाया कि विपक्ष को एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पढ़ने का समय नहीं दिया। कांग्रेस के सदन के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमें रिपोर्ट पढ़ने का मौका नहीं दिया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि "आज हमें एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट सौंपी गई, जो करीब 400 पन्ने की है। यह कैसे संभव है कि हम सिर्फ 2 घंटे में इस रिपोर्ट को पढ़कर, इसकी बारीकियां समझकर इसके ऊपर चर्चा भी कर लें। इसलिए हमारी मांग है कि ऐसे मामलों में हमें 3-4 दिनों का समय दिया जाए ताकि हम गहराई से इस पर चर्चा कर सकें।"
आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने सदन के पटल पर पेश की रिपोर्ट
आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने सदन के पटल पर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि मैं आचार समिति का पहला प्रतिवेदन सभा पटल पर रखता हूं।
इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्य मंत्रणा समिति की रिपोर्ट पेश की।
Comment List