अमेरिका में छत से टकराया एक छोटा विमान, हादसे में 2 लोगों की मौत
इमारत के ऊपर से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा
यह इमारत मेट्रोलिंक एक क्षेत्रीय ट्रेन लाइन के पास स्थित है और आवासीय पड़ोस और वाणिज्यिक गोदाम इमारतों से घिरी हुई है। वेल्स ने कहा कि यह तुरंत पता नहीं चला कि यह किस प्रकार का विमान था या घायल लोग विमान में थे या जमीन पर थे।
लॉस एंजिलिस। अमेरिका में लॉस एंजिलिस के पास एक छोटे विमान के एक वाणिज्यिक इमारत की छत से टकराने से 2 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। फुलर्टन पुलिस के प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने कहा यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:09 बजे लॉस एंजिल्स शहर से 40 किमी दक्षिण-पूर्व में फुलर्टन शहर में हुई। दुर्घटना में भीषण आग लग गई और आसपास की इमारतों को खाली कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। वीडियो फुटेज में एक बड़ी इमारत के ऊपर से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह इमारत मेट्रोलिंक एक क्षेत्रीय ट्रेन लाइन के पास स्थित है और आवासीय पड़ोस और वाणिज्यिक गोदाम इमारतों से घिरी हुई है। वेल्स ने कहा कि यह तुरंत पता नहीं चला कि यह किस प्रकार का विमान था या घायल लोग विमान में थे या जमीन पर थे।
Comment List