चलती बस में युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
कानोता थाना इलाके में चलती बस में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती ने बस के दो ड्राइवरों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
जयपुर। कानोता थाना इलाके में चलती बस में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती ने बस के दो ड्राइवरों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
एसीपी (बस्सी) फूलचंद मीणा ने बताया कि कानपुर (यूपी) निवासी 19 वर्षीय युवती कानपुर से जयपुर में रहने वाले अपने मामा के पास एक प्राइवेट बस से आ रही थी। रास्ते में बस ड्राइवर ने युवती की सीट के पास शराबी लड़के के बैठे होने की बात कहते हुए उसे बस की केबिन में बैठा लिया। केबिन में चार लड़के और एक लड़की थी, जो रास्ते में उतर गए। इसी बीच ड्राइवर ने युवती को केबिन में ऊपर की सीट पर जाकर आराम करने के लिए बोला। कुछ देर बाद वह भी युवती के पास चला गया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। घटना के दौरान जब युवती चिल्लाई तो ड्राइवर ने केबिन का गेट बंद कर म्यूजिक सिस्टम तेज कर दिया। केबिन में शोर सुनकर सवारियों ने कानोता पेट्रोल पम्प के पास बस रुकवा ली और ड्राइवर आरिफ को पकड़कर मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरिफ को गिरफ्तार कर लिया।
Comment List