एडीआर ने जारी की रिपोर्ट: 88 विधायकों ने 50 फीसदी से ज्यादा वोट से की जीत हासिल

एडीआर ने जारी की रिपोर्ट: 88 विधायकों ने 50 फीसदी से ज्यादा वोट से की जीत हासिल

राजस्थान में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों 199 विधायकों में से 88 ने 50 फीसदी से ज्यादा वोट के साथ जीत हासिल की हैं। इसी प्रकार 111 विधायकों ने 50 प्रतिशत से कम मत पाकर जीत दर्ज कराई है।

जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों 199 विधायकों में से 88 ने 50 फीसदी से ज्यादा वोट के साथ जीत हासिल की हैं। इसी प्रकार 111 विधायकों ने 50 प्रतिशत से कम मत पाकर जीत दर्ज कराई है। विधानसभा चुनावों को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोकेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर)और राजस्थान इलेक्शन वॉच ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 16वीं राजस्थान विधानसभा के लिए गत 25 नवंबर को हुए चुनाव में जीत दर्ज करवाने वाले विधायकों ने कुल मतदान के औसतन 47 प्रतिशत मतों से जीत हासिल की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 44 फीसदी विधायकों ने आधे से ज्यादा मत हासिल किए हैं। इसके साथ ही 56 प्रतिशत विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में पड़े कुल वोटों के 50 फीसदी से कम वोटों से जीते हैं। रिपोर्ट के अनुसार नामांकन पत्र भरते समय आपराधिक मामले घोषित करने वाले 61 विजेताओं में से 35 ने 50 फीसदी या उससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है। इसी प्रकार स्वच्छ पृष्ठभूमि वाले 138 विजेताओं में से 53 ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है। रिपोर्ट के अनुसार 169 करोड़पति विजेताओं में से 76 ने 50 प्रतिशत या उससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत दर्ज करायी है। इसी तरह 30 गैर करोड़पति विजेताओं में से 12 ने आधे से ज्यादा वोट हासिल किए हैं। इन चुनावों में सात विजेताओं ने एक हजार से कम वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। इसी प्रकार चार विजेताओं ने जीत के 30 प्रतिशत से अधिक के अंतर से विजय हासिल की है। 

वोटर्स का 36% प्रतिनिधित्व
राजस्थान विधानसभा चुनाव के सभी विजेता विधायकों ने कुल पंजीकृत मतदाताओं के औसतन 36 फीसदी के साथ जीत हासिल की है। इसका मतलब यह है कि  कुल विजेता मतदाताओं का औसतन 36 फीसदी प्रतिनिधित्व करते हैं। पांच साल पहले 2018 में हुए चुनाव में यह आंकड़ा 34 प्रतिशत था। 

महिला विजेताओं का प्रदर्शन
चुनाव में जीते 199 विधायकों में 20 महिलाएं हैं। इनमें से कोई भी महिला विजेता 35 फीसदी से कम वोट शेयर के साथ नहीं जीती है। महिला विजेताओं में जयपुर शहर के विद्याधर नगर क्षेत्र से भाजपा की दीया कुमारी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अधिक वोट शेयर यानी की 63.30 प्रतिशत और जीत के अंतर 28.50 फीसदी के साथ जीत हासिल की है। 

दोबारा जीते विधायकों का प्रदर्शन: विधानसभा चुनाव में 75 विधायक दोबारा से जीत कर आए हैं। इनमें से कोई भी अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में 30 प्रतिशत से कम वोट शेयर के साथ नहीं जीता है। इनमें से 23 ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है। दोबारा जीते 47 विधायकों ने जीत के 10 प्रतिशत से कम अंतर के साथ सफलता हासिल की है, जबकि एक ने जीत के 30 फीसदी से अधिक अंतर के साथ विजयी हुए हैं।

Read More आवास के आगे से बाइक की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

आमेर महल के शीश महल की तर्ज पर दिया जा रहा लुक, इस सीजन का पहला फेरा 25 सितंबर से आमेर महल के शीश महल की तर्ज पर दिया जा रहा लुक, इस सीजन का पहला फेरा 25 सितंबर से
पिछले दिनों पर्यटन सचिव सहित अन्य अधिकारियों ने पैलेस ऑन व्हील्स का निरीक्षण किया था। ऐसे में उनके सुझाव के...
पानी से बाहर निकल रहे है मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
प्रदेश में 7 सीटों पर होंगे उपचुनाव : भाजपा जाति, परिवारवाद का कार्ड खेलने की तैयारी में कांग्रेस 
नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा भारत में हम बना रहे 7 करोड़ घर
अवैध रिफलिंग करने पर 31 सिलेंडर जब्त, जिला रसद कार्यालय की बड़ी कार्रवाई
ट्रोमा सेंटर के पीटीओटी में फॉल्स सीलिंग गिरी, हेलमेट लगाकर काम कर रहे डॉक्टर्स
बारिश थमी, मौसमी बीमारियों का खतरा : मलेरिया-डेंगू, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियां होने लगी हावी