श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव: शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, 12 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

सीपी जोशी ने बीजेपी की जीत का दावा किया

श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव: शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, 12 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस का सहानभुति वाला कार्ड नहीं चलेगा। करणपुर की जनता रुबी टैक्स से परेशान हो गई है।

श्रीकरणपुर सीट पर शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। उसके बाद सभी प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन कर सकेंगे। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से रुपिंदर सिंह रुबी उम्मीदवार है। वहीं बीजेपी से सुरेंद्र पाल सिंह टीटी मैदान में है। बीजेपी ने हाल ही में उन्हें मंत्री बनाकर बड़ा दांव चला है। इससे चुनाव दिलचस्प हो गया है।

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस का सहानभुति वाला कार्ड नहीं चलेगा। करणपुर की जनता रुबी टैक्स से परेशान हो गई है। जोशी ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव को बड़े अंतर से जीतेगी।

श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को मतदान होगा। कुल मतदाता 2,40,826 है। 249 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

Post Comment

Comment List