अवैध खनन के खिलाफ चलाएंगे संयुक्त अभियान

नियमानुसार कार्रवाई करनी होगी

अवैध खनन के खिलाफ चलाएंगे संयुक्त अभियान

खान सचिव आनंदी सचिवालय में वीसी के जरिए माइंस विभाग के फील्ड अधिकारियों से रूबरू हो रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक अवैध खनन गतिविधियां बजरी और मेसेनरी स्टोन की होती है।

जयपुर। प्रदेश में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ 15 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान खान, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग संयुक्त रूप से चलाएंगे। अभियान का संचालन जिला कलेक्टर के समन्वय से किया जाएगा और जिला कलक्टर के माध्यम से प्रतिदिन प्रगति से अवगत कराया जाएगा। खान सचिव ने अधिकारियों को साफ  संदेश दिया है कि अभियान के दौरान हल्की कार्रवाई नहीं की जाएगी, बल्कि नियमानुसार कार्रवाई करनी होगी। 

खान सचिव आनंदी सचिवालय में वीसी के जरिए माइंस विभाग के फील्ड अधिकारियों से रूबरू हो रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक अवैध खनन गतिविधियां बजरी और मेसेनरी स्टोन की होती है। इसमें अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण शामिल है। परस्पर समन्वय और सहयोग से अभियान को सफल बनाना है। वीसी में निर्देश दिए गए कि विभागीय अधिकारियों की ओर से जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एसआईटी की बैठक कराएं। अवैध परिवहन तक ही सीमित ना रह कर अवैध गतिविधि के स्रोत व स्थान को चिन्हित कर कार्रवाई करें, ताकि समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सके। अवैध खनन गतिविधि प्रभावित जिलों के प्रमुख स्थानों को चिन्हित करने को कहा गया है, क्योंकि ऐसे इलाकों में मशीनरी की जब्ती सहित कठोर कार्रवाई की जा सके।

Tags: mining

Post Comment

Comment List

Latest News

शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
झारखंड की बेटियों को कैंसर से बचाएगी हेमंत सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना का प्रस्ताव तैयार
अपनी उपलब्धियों पर विभाग करेगा सहकार गैलेरी विकसित
साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप
झोटवाड़ा व्यापार मंडल की सांकेतिक भूख हड़ताल
परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी