शेखावाटी अंचल में सर्दी ने किया बेहाल, फतेहपुर शेखावाटी में माइनस 1.2 डिग्री दर्ज हुआ तापमान 

पहाड़ों से आई हवा ने ठिठुराया पाला गिरने से फसल को नुकसान

शेखावाटी अंचल में सर्दी ने किया बेहाल, फतेहपुर शेखावाटी में माइनस 1.2 डिग्री दर्ज हुआ तापमान 

जयपुर में दिन का तापमान 25.3 और रात का तापमान 7.8 डिग्री दर्ज हुआ। शहर के अनेक हिस्सों में शाम ढलने के साथ ही अलाव जलाकर लोग तापने लगते हैं। 

जयपुर। पहाड़ों से आई सर्द हवा ने पूरे प्रदेश को अपने आगोश में ले लिया है। ठिठुरन से जनजीवन अस्तव्यस्त बना हुआ है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई। रात के तापमान में भारी गिरावट से खेतों में पाला गिरने और फसल पर विपरीत असर पड़ने की आशंका है। फतेहपुर शेखावाटी में रात का तापमान माइनस 1.2 डिग्री दर्ज होने से खेतों में बर्फ की परत जम गई। मटकों में रखा पानी बर्फ में तब्दील हो गया। माउण्ट आबू में रात का तापमान 1.2 डिग्री दर्ज होने से लोग सर्दी से खासे परेशान रहे। मौसम विभाग ने आगामी पांच-छह दिन तक दिन और रात के तापमान में अधिक बदलाव की संभावना नहीं हैं। राज्य के कुछेक हिस्सों में तेज शीत लहर चलने से जन-जीवन अधिक परेशान होगा।

शेखावाटी अंचल, भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौडगढ़ में सर्दी से हाल खराब 
राज्य के शेखावाटी अंचल के चूरू में 1.6, पिलानी 2.6, सीकर 2.5, उदयपुर 4.0, चित्तौडगढ़ 3.2, अलवर 4.0, भीलवाड़ा 2.2, सिरोही 2.6, संगरिया में 2.6 डिग्री तापमान रहने से इन शहरों में खेतों में पाला गिरने से रबी की फसल पर विपरीत असर पड़ने की संभावना हैं। लोग सर्दी से खासे परेशान रहे और सर्दी से बचने के जुगत करते रहे। शेखावाटी अंचल में सर्दी से बुरा हाल बना हुआ है। 

गुलाबी नगरी में भी सर्दी ने बिगाड़े हाल
गुलाबी नगरी में सर्दी से लोगों की दिनचर्या बदल गई है। जयपुर में दिन का तापमान 25.3 और रात का तापमान 7.8 डिग्री दर्ज हुआ। शहर के अनेक हिस्सों में शाम ढलने के साथ ही अलाव जलाकर लोग तापने लगते हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके