कृषि–बागवानी को नई करवट देगी ईआरसीपी परियोजना-डॉ. मीणा

रारी दुर्गापुरा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय बागवानी सम्मेलन का शुभारंभ

कृषि–बागवानी को नई करवट देगी ईआरसीपी परियोजना-डॉ. मीणा

कृषि एव उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि ईआरसीपी परियोजना से प्रदेश में कृषि और बागवानी नई करवट लेगी।

जयपुर। कृषि एव उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि ईआरसीपी परियोजना से प्रदेश में कृषि और बागवानी नई करवट लेगी। सिंचाई और पेयजल के लिए भरपूर पानी उपलब्ध होने से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के किसानों की तकदीर बदलेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश को ईआरसीपी के रूप में बड़ी सौगात दी है। लेकिन, हमें पानी खर्चने में मितव्यता दिखानी होगी। वहीं, बूंद-बूंद पानी संचय के साथ-साथ सदुपयोग को प्रोत्साहित करना होगा। कृषि मंत्री मीणा राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा में गुरूवार से शुरू हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय बागवानी शिखर सम्मेलन सह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। लेकिन, जल उपलब्धता 0.1 फीसदी के करीब है। जबकि, यहां भूमि की उर्वरता काफी अच्छी है। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित नई तकनीक और नई किस्मों को धरातल रूप देकर ना केवल किसानों की आय को बढाया जा सकता है। बल्कि, कृषि परिदृश्य में भी बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश  में चंबल ऐसी नदी है, जिसमें पर्याप्त जलनिधी उपलब्ध है। प्रधानमंत्री  द्वारा ईआरसीपी परियोजना के मंजूरी दिए जाने से अब पांच नदिया जोडक़र प्रदेश के 13 जिलों को पेयजल के साथ-साथ सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा। इससे पूर्वी राजस्थान में बागवानी के साथ-साथ कृषि फसलों के उत्पादन बढ़ेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस पार्टी का नया पता 9 कोटला मार्ग : सोनिया-राहुल गांधी ने किया नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन, इतिहास को संजाए प्रेम की महागाथा बयां कर रही दीवारें कांग्रेस पार्टी का नया पता 9 कोटला मार्ग : सोनिया-राहुल गांधी ने किया नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन, इतिहास को संजाए प्रेम की महागाथा बयां कर रही दीवारें
कांग्रेस मुख्यालय लम्बे समय के बाद अब अत्याधुनिक सुविधा सें युक्त 9 कोटला मार्ग स्थित इंदिरा गांधी भवन में शिफ्ट...
कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग प्रभावित, 6 फ्लाइट्स डायवर्ट
मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप
वायदा बाजार की नरमी का असर, चांदी 1500 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता
देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है सेना, उनके अटूट साहस को सलाम : मोदी
कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर रुकी फ्लाइट
पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार