सदैव भारत रत्न रहेंगे नरसिम्हा राव, भारतीय करता है सम्मान : कांग्रेस
किसान दिल्ली कूच के लिए तैयार बैठे हैं
स्वामीनाथन फॉर्मूले के आधार पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का क़ानूनी दर्जा दिए जाने पर मोदी सरकार चुप है।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह तथा कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने के सरकार की घोषणा पर कहा है कि ये तीनों भारत रत्न थे और हमेशा रहेंगे। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और डॉ. एमएस स्वामीनाथन भारत के रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे। उनका योगदान अभूतपूर्व था, जिसका हर भारतीय सम्मान करता है।
स्वामीनाथन फॉर्मूले के आधार पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी श्रेणी दिए जाने पर मोदी सरकार चुप है। प्रधानमंत्री की हठधर्मिता के कारण 700 किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए, मगर सरकार ने किसानों के साथ वादा खिलाफी की। किसान दिल्ली कूच के लिए तैयार बैठे हैं, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में किसानों का न्याय दिलाया जाना एक मुख्य उद्देश्य है। किसान न्याय के लिए हमारी माँग है कि स्वामीनाथन फ़ॉर्मूले के आधार पर किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की कानूनी गारंटी दी जाए।
Comment List