नाटो अभ्यास का नेतृत्व करने के लिए ब्रिटेन के पोत की रवानगी स्थगित
अभ्यास में स्वीडन के लगभग 90 हजार सैनिक शामिल
नौसेना ने कहा कि एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स जल्द ही एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ के बजाय अभ्यास के लिए रवाना होंगे।
लंदन। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) अभ्यासों का नेतृत्व करने के लिये ब्रिटेन के विमानवाहक पोत एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स की रवानगी में देरी होने के कारण उसकी यात्रा रद्द स्थगित कर दी गई। द टेलीग्राफ अखबार ने सोमवार को नौसेना के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
नौसेना ने कहा कि एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स जल्द ही एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ के बजाय अभ्यास के लिए रवाना होंगे। विमानवाहक पोत को आठ-जहाज वाहक हड़ताल समूह का नेतृत्व करने के लिए रविवार को पोर्ट्समाउथ से प्रस्थान करना था लेकिन अज्ञात कारणों की वजह से रवानगी के आखिरी मिनट में देरी हो गई। नाटो ने 18 जनवरी को घोषणा की थी कि वह इस महीने के अंत में स्टीडफ़ास्ट डिफेंडर 2024 शुरू करेगा। अटलांटिक और यूरोप में होने वाले इस अभ्यास में 31 सहयोगियों और स्वीडन के लगभग 90 हजार सैनिक शामिल हैं। यह अभ्यास कई महीनों तक चलेगा।
Comment List