रेजोनेंस कोचिंग के छात्र की संदिग्ध मौत

दो साल से जेईई मेंस की कर रहा था तैयारी

रेजोनेंस कोचिंग के छात्र की संदिग्ध मौत

एक सप्ताह में कोचिंग के छह छात्रों की हो चुकी मौत।

कोटा। कोटा में पिछले एक सप्ताह में कोचिंग छात्रों की लगातार मौत हो रही है। अब तक छह छात्रों की मौत हो चुकी है। जवाहर नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को रेजोनेंस कोचिंग के छात्र की संदिग्ध मौत हो गई। छात्र जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था। एक सप्ताह में कोचिंग छात्रों की मौत का यह छठा मामला है। पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि झारखंड के जमशेदपुर निवासी परिणित रॉय (18)  राजीव गांधी नगर स्थित पीजी में रहकर दो साल से जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था। गुरुवार रात को वह अपने मित्र के कमरे में खाना खाने गया था। वहां ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। उसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। उसने थोड़ी देर आराम भी किया। इस दौरान उसने अपने परिजनों से फोन पर बात भी की। लेकिन तबीयत अधिक खराब होने पर एम्बुलेंस मंगवाकर उस तलवंडी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इधर ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद छात्र परिणित को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। पुलिस उपअधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि छात्र की तबीयत खराब होने की सूचना पर ही परिजन रवाना हो गए थे। शुक्रवार को सुबह छात्र के पिता राजीव रंजन रॉय कोटा पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में डॉक्टरों ने छात्र का पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। 

तबीयत खराब होने पर मंगवाई थी चाय
जवाहर नगर थाने के उप निरीक्षक लक्ष्मण मेहरा ने बताया कि परिणित की तबीयत खराब होने पर उसने अपने मित्र से चाय मंगवाई थी। उसका मित्र चाय लेकर वापस लौटा तो परिणित बेहोश अवस्था में मिला। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए थे। 

दो दिन पहले रिजल्ट में आए थे अच्छे अंक
परिणित के पिता राजीव रंजन ने बताया कि दो दिन पहले जेईई मेंस का रिजल्ट आया था। जिसमें उसके 99 परमेंटाइल आए थे। जिससे वह खुश था।  उस समय जब उससे बात हुई थी तो उसमें अवसाद जैसा कुछ महसूस नहीं हुआ। पिता ने पुत्र की मौत पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन को इसकी निष्पक्ष जांच करें। राजीव रंजन ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई । उन्होंने बताया कि उनका बेटा वर्ष 2021 से कोटा में रह रहा था और रेजोनेंस से कोचिंग कर रहा था । परिणित हमेशा कहता था पापा कभी मैं सुसाइड जैसा कोई कदम नहीं उठाऊंगा चाहे कितनी भी समस्याएं आ जाएं उन्होंने कहा कि हमें संदेह कि कहीं ना कहीं उसके साथ कोई दुर्घटना हुई है इस मामले में निष्पक्ष जांच करने से ही सारी बात सामने आएगी। 

एक सप्ताह में 6 छात्रों की मौत
शहर में कोचिंग छात्रों के मौत लगातार मामले समाने आ रहे है। एक सप्ताह में कोचिंग छात्रों की मौत का यह छठा मामला है। इससे पहले एलन व फिजिक्सवाला  सहित अन्य कोचिंग संस्थानों के 5 अन्य छात्रों की भी मौत हो चुकी है। 

Read More संयुक्त अभियान चलाकर विद्युत पोल से हटाई गई अवैध एरियल केबल

 

Read More पुलिस थाने में मेजर पर हमला, नवीन पटनायक ने की एसआईटी से जांच कराने की मांग 

Post Comment

Comment List

Latest News

आरएएस अधिकारी प्रियंका विश्नोई की मौत के मामले में रिपोर्ट पेश आरएएस अधिकारी प्रियंका विश्नोई की मौत के मामले में रिपोर्ट पेश
राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और जोधपुर की असिस्टेंट कलेक्टर (एसीएम) प्रियंका विश्नोई  की मौत के मामले की रिपोर्ट शुक्रवार...
रणथंभौर दुर्ग स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पट 2 अक्टूबर तक रहेंगे बंद
 मुकेश की 100वीं जयंती पर जारी हुआ डाक टिकट, लोगों को आ रहा है बेहद पसंद
रूस का एक विमान पहुंचा एयरपोर्ट 
महाराष्ट्र में बस की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर, 8 लोगों की मौत
जिला कलक्टर ने लालसोट के कांकरिया में रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
Gold & Silver Price: चांदी 900 रुपए और सोना 600 रुपए महंगा