असर खबर का - हरकत में आया प्रशासन, दोषी शिक्षा सहयोगी को हटाया
दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से उठाया था मामला
कई स्थानों पर समय पर शिक्षा सहयोगी नहीं पहुंच रहे हैं तो कई स्थानों पर शराब के नशे में धुत्त पड़े हुए हैं।
राजपुर। आदिवासी अंचल क्षेत्र में सहरिया परियोजना विभाग के माध्यम से स्वच्छ परियोजना विभाग द्वारा संचालित मां बाड़ी डे केयर सेंटर संचालित कर रखे हैं लेकिन क्षेत्र के मा बाड़ी केंद्रों की ठीक तरीके से विभागीय अधिकारी मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं। इसके चलते यह केंद्र भगवान भरोसे संचालित हो रहे हैं। कई स्थानों पर समय पर शिक्षा सहयोगी नहीं पहुंच रहे हैं तो कई स्थानों पर शराब के नशे में धुत्त पड़े हुए हैं। ऐसा ही एक मामला राजपुर ग्राम पंचायत के मां बाड़ी शिक्षा केंद्र का सामने आया है। जहां पर 30 बच्चे अध्यनरत है और दो टीचर लगे हुए हैं। एक शराब के नशे में धुत्त मिला... इस खबर को दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसके बाद विभाग हरकत में आया। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सहरिया परियोजना अधिकारी अरुण कुमार जैन ने बताया कि शराबी शिक्षा सहयोगी बलराम सहरिया को कार्य मुक्त कर दिया है। साथ ही स्वच्छ परियोजना विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को क्षेत्र के मां बाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग करने एवं लापरवाह शिक्षा सहयोगियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Comment List