शाह के दौरे से एक्टिव मोड़ में भाजपा, मंत्री अपने जिम्मे वाली लोकसभा सीटों पर जुटे
भाजपा के थिंक टैंक और चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक दिन पहले हुए प्रदेश दौरे के बाद भाजपा एक्टिव मोड़ में है।
जयपुर। भाजपा के थिंक टैंक और चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक दिन पहले हुए प्रदेश दौरे के बाद भाजपा एक्टिव मोड़ में है। बीकानेर में तीन लोक सभा सीटों बीकानेर, हनुमानगढ़-गंगानगर और चूरू लोकसभा सीटों की बैठक के दौरान मंगलवार को अमित शाह ने सीटों के प्रभारी सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ,सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत को अब तक लोकसभा सीटवार प्रबंधन समितियां, लोकसभा चुनाव कार्यालय और बूथ पर पन्ना प्रमुख की प्रगति रिपोर्ट चाही थी लेकिन वह इसके बारे में ठीक से जवाब नहीं दे पाए थे। जिसके कारण बैठक में अमित शाह नाराज हो गए थे और उन्होंने तीनों मंत्रियों को फटकार लगाते हुए 29 फरवरी से पहले लोकसभा सीटवार दी गई जिम्मेदारी को पूरा करके रिपोर्ट सीधे उन्हें भेजने के निर्देश दिए थे। तीन मंत्रियों को फटकार के बाद राजस्थान सरकार के जिन 23 मंत्रियों को लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दे रखी है वे सभी एक्टिव हो गए हैं और अपनी जिम्मेदारी वाली लोकसभा सीटों पर पार्टी संगठन के द्वारा सोपे गई जिम्मेदारियां और कार्यक्रमों को पूरा करने में जुट गए हैं।
Comment List