35 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने दी सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा
7 हजार 463 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023 (सांख्यिकी विभाग) का सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हुआ।
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023 (सांख्यिकी विभाग) का सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हुआ। जयपुर शहर के 41 केन्द्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित हुई परीक्षा में 35.67 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत एवं किस्मत को आजमाया। जयपुर में कुल पंजीकृत 11 हजार 602 अभ्यर्थियों में से 4 हजार 139 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 7 हजार 463 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया है।
Comment List