लाखों की अवैध शराब पर चला सुमेरपुर पुलिस का बुल्डोजर

28 मामलो में पकडी थी लाखो की शराब

लाखों की अवैध शराब पर चला सुमेरपुर पुलिस का बुल्डोजर

पाली जिले के सुमेरपुर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी के 28 मामलों में पकड़ी गई लाखों रुपए की शराब को कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट कर दी।

जोधपुर। पाली जिले के सुमेरपुर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी के 28 मामलों में पकड़ी गई लाखों रुपए की शराब को कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट कर दी। इस पूरी कार्रवाई की पुलिस ने फोटो और वीडियोग्राफी भी करवाई। सुमेरपुर थानाधिकारी भारतसिंह ने बताया कि 28 मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट किया गया। जिसमें अंग्रेजी और देशी शराब की 1511 बोतल, 2480 अंग्रेजी और देश शराब के पव्वे, 655 बीयर की बोतल और केन को सुमेरपुर की आबादी क्षेत्र के बाहर पड़त भूमि पर ले जाकर नष्ट किया गया।इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव, सहायक आबकारी अधिकारी प्रतापसिंह, आबकारी निरीक्षक सुमेरपुर बालकृष्ण, मालखाना प्रभारी बृजकिशोर भी मौजूद रहे। बता दे कि पंजाब, हरियाणा से निर्मित शराब अवैध रूप से चोरी-छीपे गुजरात सप्लाई की जाती है। समय-समय पर पुलिस मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई करती है।इस शराब को पुलिस कोर्ट के आदेश पर नष्ट करती है। तब तक उसे थानों के मालखाने में रखा जाता है।

Post Comment

Comment List

Latest News