देश में कोरोना: बीते 24 घंटे में आए 60 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, 2726 मरीजों ने दम तोड़ा
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 60,471 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले 75 दिनों में सबसे कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60,471 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 हो गया।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 60,471 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले 75 दिनों में सबसे कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60,471 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 हो गया। इस दौरान 1,17,525 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना का मात देने वालों की संख्या 2 करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 59,980 घटकर 9 लाख 33 हजार 378 रह गए हैं। इस दौरान 2726 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 77 हजार 031 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.09 फीसदी, रिकवरी दर 95.64 फीसदी और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले 8,195 घटकर 1,50,422 रह गए हैं, जबकि 1592 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,12,696 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 9,185 घटकर 1,14,248 रह गए हैं और अब तक 11,342 लोगों की जान जा चुकी है। कर्नाटक में एक्टिव केस 8,694 घटकर 1,72,162 रह गए है और अब तक 33,033 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 240 घटकर अब 3,226 रह गए हैं, जबकि अब तक 24,839 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 676 घटकर 20,461 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,496 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 80,013 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 11,999 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 13,043 घटकर 1,36,884 रह गए हैं तथा 29,801 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 875 घटकर 8,111 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 21,858 लोगों की जान जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 1,017 घटकर 12,660 रह गए हैं, जबकि 13,334 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 310 घटकर 3,941 रह गए हैं और 8,588 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 1,068 घटकर 11,913 रह गए हैं और अब तक 15,602 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 707 घटकर 9,542 रह गए हैं तथा अब तक 10,003 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 584 घटकर 4,077 रह गए हैं, जबकि 9,032 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,270 बढ़कर 18,921 हो गए हैं और जानलेवा संक्रमण से 16,974 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 540 घटकर 4,772 रह गए हैं, जबकि अब तक 9,505 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8842, उत्तराखंड में 6960, झारखंड में 5085, जम्मू-कश्मीर में 4195, असम में 3994, हिमाचल प्रदेश में 3398, ओडिशा में 3346, गोवा में 2939, पुड्डुचेरी में 1691, मणिपुर में 990, चंडीगढ़ में 794, मेघालय में 743, त्रिपुरा में 624, नागालैंड में 456, सिक्किम में 281, लद्दाख में 198, अरुणाचल प्रदेश में 151, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 126, मिजोरम में 70, लक्षद्वीप में 44 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।
Comment List