आरयू में खुलेगा आईकेएस सेंटर भारतीय ज्ञान प्रणाली का खुलेगा केंद्र

आइकेएस सेंटर भारतीय ज्ञान प्रणाली का केन्द्र खोला जाएगा

आरयू में खुलेगा आईकेएस सेंटर भारतीय ज्ञान प्रणाली का खुलेगा केंद्र

मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत भारती के अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. विश्वास थे। अध्यक्षता जयपुर परिसर निदेशक प्रो. सुदेश कुमार शर्मा ने की।

जयपुर। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर में भारतीय भाषा अनुवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा मुख्य अतिथि थी। इस मौके पर केन्द्रीय विवि और राजस्थान विश्वविद्यालय के बीच समझौता हुआ, जिसके तहत राजस्थान विश्वविद्यालय में आइकेएस सेंटर भारतीय ज्ञान प्रणाली का केन्द्र खोला जाएगा। प्रो. कटेजा की मांग स्वीकार करते हुए जयपुर परिसर निदेशक प्रो. सुदेश कुमार शर्मा ने सेंटर खोलने कि स्वीकृति दी। मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत भारती के अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. विश्वास थे। अध्यक्षता जयपुर परिसर निदेशक प्रो. सुदेश कुमार शर्मा ने की। 

विशिष्ट अतिथि प्रो. वाईएस रमेश अध्यक्ष शिक्षा शास्त्र विद्या शाखा थे। कार्यशाला का शुभारंभ शुभारम्भ वैदिक मंगलाचरण से हुआ। राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा को अपनाया जाना चाहिए एवं पाश्चात्य संस्कृति का बिना सोचे समझे अंधानुकरण नहीं करना चाहिए। भाषानुवाद पर प्रकाश डालते हुये कहा की जो भी विषय है उसे उसकी प्रकृति के अनुरूप ही पढ़ाया जाना चाहिए तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, क्योंकि यहां संस्कृत निष्ठवातावरण को बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य वक्ता के रूप में पधारे संस्कृत भारती अखिल भारतीय शिक्षण प्रमुख डॉ. विश्वास ने सरल मानक संस्कृत के आधार पर सरलतम रूप में मातृभाषा से संस्कृत भाषा तथा क्लिष्ट संस्कृत भाषा से सरल संस्कृत भाषा में अनुवाद करना सिखाया। 

 

Tags: ru

Post Comment

Comment List

Latest News

अक्षय ने जयपुर में उड़ाई पतंग परेश रावल ने पकड़ी चरखी अक्षय ने जयपुर में उड़ाई पतंग परेश रावल ने पकड़ी चरखी
अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर की विभिन्न लोकेशंस पर अपनी अपकमिंग फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे है। 
विधानसभा में भजनलाल सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई शेडो केबिनेट, कई मुद्दों पर टकराव के आसार
पतंगबाजी में सैकड़ों लोग और पक्षी हुए घायल
प्रदेश में सर्दी से रही राहत, आज फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
खेल नीति से हर खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे : भजनलाल
वेटरन्स डे पूर्व सैनिकों और परिजनों के राष्ट्र समर्पण  के प्रति कृतज्ञता पर्व : बागड़े
दिल्ली में भाजपा बनाएगी सरकार, लंबित कार्यों को करेगी पूरा : पुरी