राज्य में वेदर ऑब्जर्वेशनल नेटवर्क होगा मजबूत

पूर्वानुमान में सटीकता के लिए लगेंगे नए उपकरण

राज्य में वेदर ऑब्जर्वेशनल नेटवर्क होगा मजबूत

मौसम विशेषज्ञों-हितधारकों के बीच संवाद को बढ़ावा देने और पूर्वानुमान के जरिए जानमाल का नुकसान कम करने के लिए आयोजित की कार्यशाला

जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से झालाना स्थित आरआईसी सेंटर में ‘राजस्थान मौसम एवं जलवायु सेवाएं’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य मौसम विशेषज्ञों और हितधारकों के बीच संवाद को बढ़ावा देना, मौसम तथा आपदा जनित अर्ली वॉर्निंग सेवाओं को आमजन व किसानों तक एवं बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर जानमाल के नुकसान को कम करना था। इस मौके पर मुख्य अतिथि कृषि एवं आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों से मौसम सेवाओं का लगभग सभी क्षेत्रों में उपयोगिता को बढ़ाने का आह्वान किया, ताकि किसानों व आम जन को खराब मौसम के कारण कम से कम नुकसान हो। 

कार्यशाला में जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एवोस सिस्टम का भी मुख्य अतिथि ने उद्घाटन किया। एवोस की सहायता से खराब मौसम जैसे कोहरा, आंधी-तूफान, तेज हवाएं आदि में विमानों के संचालन की सुरक्षा एवं प्रबंधन सुनिश्चित होगी। राज्य में लूणकरणसर, नागौर, दौसा और प्रतापगढ़ में चार नए ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन का उद्घाटन भी किया गया। इन सिस्टम की सहायता से मौसम पूर्वानुमान की गुणवत्ता एवं सटीकता में बढ़ोतरी होगी। मानसून रिपोर्ट 2024 का विमोचन किया गया। इस अवसर पर महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मिशन मौसम प्रोजेक्ट के तहत राज्य में मौसम ऑब्जर्वेशनल नेटवर्क में और बढ़ोतरी की जाएगी। इसके तहत नए डॉपलर वेदर राडार, विंड प्रोफाइलर, ऊपरी वायु प्रेलशन के लिए आरएसआरडब्ल्यू आदि उपकरण और नए उपकरण लगाए जाएंगे। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा सहित केन्द्र और राज्य के कई अधिकारी मौजूद रहे।

सवाई माधोपुर को कितना छोटा करेंगे
नौ नए जिले और तीन संभाग को रद्द करने के बाद हो रहे आंदोलनों को लेकर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करने का सबको अधिकार हैं। उन्होंने कहा कि सवाईमाधोपुर जिला पहले बहुत बड़ा हुआ करता था। उसमें से करौली जिला बन गया। महुआ को अलग करके दौसा में जोड़ दिया। अब सवाई माधोपुर को कितना छोटा करेंगे। इसलिए मापदंड में जो फिट था उसे क्लियर कर दिया। जो मापदंड में फिट नहीं था, उनका हटा दिया। कैबिनेट का फैसला हैं। 

एसआई भर्ती रद्द होनी चाहिए, कब होगी ये मुख्यमंत्री बताएंगे: डॉ. किरोड़ी 
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में एसआई भर्ती रद्द करने के सवाल पर डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि जिस एसओजी को भर्ती की जांच दी गई। उस एसओजी ने पेपर रद्द करने के लिए कह दिया। पुलिस मुख्यालय, एडवोकेट जनरल और कैबिनेट सब कमेटी ने भर्ती रद्द करने की सिफारिश कर दी है। अब यह तो मुख्यमंत्री के हाथ में है कि वह कब इसको रद्द करेंगे। किरोड़ी ने कहा कि एसआई भर्ती रद्द होनी चाहिए, मैं अभी भी यही कह रहा हूं। भर्ती रद्द करने का श्रेय कहीं आपको नहीं मिल जाए, इसलिए देरी हो रही है। इस सवाल पर किरोड़ी ने कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं है। व्यक्ति विशेष को क्रेडिट मिले या नहीं मिले। यह मामला नहीं है। कोई गहरा सोच विचार हो रहा होगा। लीगल राय ली जा रही होगी, कि मानो रद्द कर दें तो कहीं कोर्ट में जाकर अटक नहीं जाए। इसकी गहन जांच सीएमओ कर रहा होगा।

Read More भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शने वाला नहीं हूं, सबकी गलत फहमी निकल जाएगी कि सीएम कैसा है : भजनलाल

Post Comment

Comment List

Latest News

मुनेश गुर्जर ने तीसरे निलंबन को दी हाईकोर्ट में चुनौती, कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब मुनेश गुर्जर ने तीसरे निलंबन को दी हाईकोर्ट में चुनौती, कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
पीड़िता की सहमति हो तो भी यह अपराध की श्रेणी में माना जाएगा, क्योंकि नाबालिग की सहमति कानून में कोई...
गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डिस्कॉम तैयार, एक्सइएन करेंगे जीएसएस का सघन निरीक्षण
पाक के लिए अभिशाप बना ग्वादार, जलवायु परिवर्तन से विकराल बना शहर का मौसम, लोगों का जीना दूभर
हरिभाऊ बागडे से 'भारत दर्शन यात्रा' पर आए विद्यार्थियों के दल ने की मुलाकात, साझा किए अनुभव
अडाणी ने बेटे जीत की शादी पर लिया सेवा का संकल्प, समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपए किए दान
अमेरिका से बातचीत करना सम्मान की बात नहीं : खामेनई
एलओसी पर हमारे जवानों ने 7 घुसपैठियों को किया ढेर, मारे गए आतंकियों में बीएटी के भी दो-तीन लोग शामिल