रिलायंस ने दी बाजार को उड़ान

रिलायंस ने दी बाजार को उड़ान

बीएसई का मिडकैप 0.01 प्रतिशत बढ़कर 39,079.54 अंक और स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत मजबूत होकर 43,026.00 अंक पर रहा।

मुंबई। विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट और स्थानीय स्तर पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू खाता घाटा कम होने से रिलायंस, मारुति, एचडीएफसी बैंक, एलटी, एनटीपीसी और टाटा स्टील समेत अठारह दिग्गज कंपनियों में करीब चार प्रतिशत की तेजी से आज शेयर बाजार ने उड़ान भरी।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 526.01 अंक अर्थात 0.73 प्रतिशत की छलांग लगाकर 72,996.31 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 118.95 अंक यानी 0.54 प्रतिशत उछलकर 22,123.65 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.01 प्रतिशत बढ़कर 39,079.54 अंक और स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत मजबूत होकर 43,026.00 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3949 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1524 में लिवाली जबकि 2314 में बिकवाली हुई वहीं 111 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 22 कंपनियां हरे जबकि 27 लाल निशान पर बंद हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

भारत के चालू खाते का घाटा वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 10.5 अरब डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही के 11.4 अरब डॉलर और 2022-23 की तीसरी तिमाही के 16.8 अरब डॉलर से कम है। इससे बाजार को बल मिला और बीएसई के 14 समूह चढ़ गए। इस दौरान सीडी 0.53, ऊर्जा 0.66, वित्तीय सेवाएं 0.32, हेल्थकेयर 0.24, इंडस्ट्रियल्स 0.97, दूरसंचार 0.45, ऑटो 0.66, बैंङ्क्षकग 0.46, कैपिटल गुड्स 1.00, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.98, तेल एवं गैस 0.07, पावर 0.67, रियल्टी 0.93 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.01 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More सीजीएसटी विसंगतियों को दूर करने के लिए विभाग ने व्यापारियों और कर सलाहकारों से किया संवाद 

विश्लेषकों के अनुसार, बाजार में अभी कुछ दिनों तक सु²ढीकरण मोड जारी रहने की संभावना है और फिर अप्रैल से बाजार के एक नया दिशात्मक रुख अपनाने की उम्मीद है। मजबूत आर्थिक बुनियादों के समर्थन से बाजार का रुख तेजी का बना हुआ है।

Read More Stock Market Update: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 361.75 अंक मजबूत

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.30, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.98, हांगकांग का हैंगसेंग 1.36 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.26 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.24, जापान के निक्केई में 0.90 प्रतिशत की बढ़त रही। 

Read More आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड

Post Comment

Comment List

Latest News

वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत
गहलोत ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री विदेश जाकर वहां के...
रेल कर्मचारियों के हित में रेलवे और एसबीआई के बीच करार
रामगंज के श्रीलाडली जी मंदिर में जन्मोत्सव की तैयारियां जोरो पर
हनुमानगढ-गोगामेडी मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन
वाणिज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त आठ लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार
खाद्य सुरक्षा में e-KYC नही कराई तो 1 नवम्बर से नहीं मिलेगा राशन: गोदारा
मोदी को मणिपुर में शांति स्थापना के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए: गहलोत