एसबीआई ग्रीन मैराथन में दौड़े 3000 से अधिक प्रतिभागी
उत्साही धावकों को एक मंच पर लाता है
जनता के बीच हरित और संवहनीय पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए एसबीआई ग्रीन मैराथन का आयोजन किया गया।
जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक अपने फ्लैगशीप कार्यक्रम ‘एसबीआई ग्रीन मैराथन’ को पुन: लेकर आ गया है। संवहनीयता के प्रति जागरूता बढ़ाने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता के साथ बैंक मैराथन का आयोजन करता है, जहां प्रतिभागी संवहनीयता के प्रति जागरूता के लिए दौड़ते हैं। जनता के बीच हरित और संवहनीय पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए एसबीआई ग्रीन मैराथन का आयोजन किया गया।
मैराथन में 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई। भारतीय स्टेट बैंक के स्वतंत्र निदेशक धर्मेंद्र सिंह शेखावत, महाप्रबंधक गण हेमंत करौलिया, रामकृष्ण सुसरला, उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी कल्याण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन पर्यावरणीय संवहीनयता को बढ़ाने, बेहतर कल का निर्माण करने एवं स्वस्थ रहने के विश्वास को विकसित करने के लिए उत्साही धावकों को एक मंच पर लाता है।
Comment List