महिला अपराध : दुष्कर्म की घटनाओं का बढ़ा है ग्राफ
क्राइम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है
वहीं बालिग और नाबालिग के साथ यौन शोषण का अपराध बढ़ा है। पुलिस मुख्यालय की हर माह जारी होने वाली क्राइम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है।
जयपुर। प्रदेश में महिला अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराध होने के बाद तुंरत न्याय दिलाने के लिए पुलिस मुख्यालय काफी प्रयास कर रहा है, लेकिन फिर भी महिला संबंधी कई अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि पिछले तीन वर्षों की बात की जाए तो दहेज मृत्यु और छेड़छाड़ की घटनाओं में कमी आई है। वहीं बालिग और नाबालिग के साथ यौन शोषण का अपराध बढ़ा है। पुलिस मुख्यालय की हर माह जारी होने वाली क्राइम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है।
50 प्रतिशत से अधिक अपराध झूठे
पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं पर हुए आधे अपराधों की स्थिति पर निगाह डाली जाए तो आधे से ज्यादा मामले 50 प्रतिशत झूठे पाए गए हैं। दहेज मृत्यु के 33 प्रतिशत, दहेज आत्महत्या का दुष्प्रेरण के 50 प्रतिशत, महिला उत्पीड़न के 43.67 प्रतिशत, छेड़छाड़ के 44.15 प्रतिशत, अपहरण के 81.10 प्रतिशत, दुष्कर्म (बालिग) के 64.23 प्रतिशत और दुष्कर्म (नाबालिग) के 21.79 प्रतिशत मामले झूठे पाए गए हैं। यह झूठे मामले चालान पेश किए केस के आधार पर हैं, जबकि अभी सभी अपराध में 75 प्रतिशत से अधिक मामले पेण्डिंग है।
Comment List