जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, 1 दहशतगर्द ढेर, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, 1 दहशतगर्द ढेर, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों के तलाश एवं घेराबंदी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादी की पहचान शोपियां निवासी उजैर अशरफ डार के रूप में हुई है और उसके पास 1 पिस्टल, 1 मैगजीन, 6 राउंड और 2 ग्रेनेड बरामद हुए हैं।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों के तलाश एवं घेराबंदी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज तड़के शहर के बाहरी क्षेत्र नौगाम के वगूरा में संयुक्त रूप से तलाश एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया।  

उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बलों के जवान क्षेत्र को सील करते हुए आगे बढ़ रहे थे, तब वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादियों को क्षेत्र से भागने से रोकेने के लिएसुरक्षा बल के अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादी की पहचान शोपियां निवासी उजैर अशरफ डार के रूप में हुई है और उसके पास 1 पिस्टल, 1 मैगजीन, 6 राउंड और 2 ग्रेनेड बरामद हुए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के डेलिगेशन ने की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी विजिट न्यूजीलैंड की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के डेलिगेशन ने की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी विजिट
इन्होंने यहां के इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर स्टूडेंट्स के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों में पार्टिसिपेट किया।
हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियन्स ट्रॉफी : भारत के मैच दुबई में होंगे, पाकिस्तान भी मैच खेलने भारत नहीं आएगा
चौदह रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित होकर संचालित
भारतीय सेना नहीं हटी तो झुकी चीनी सेना, देपसांग से 3 सैन्य चौकियों को हटाया 
चौमूं, जगतपुरा और चाकसू तक मेट्रो विस्तार की तलाशी जाएंगी संभावनाएं
स्मार्ट क्लास से बच्चों को पढ़ाने का बदला तरीका : मदन दिलवार
नियो निटेल केयर यूनिट में लायन के टेडीबियर के साथ खेलता है शेरनी तारा का शावक