ईरानी मिसाइलों ने दो इजरायली हवाई अड्डों पर हमला किया
ईरान ने हाल में कम से कम नौ मिसाइलों से इजरायल के दो हवाईअड्डों पर हमला किया है। हमले में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।
तेहरान। ईरान ने हाल में कम से कम नौ मिसाइलों से इजरायल के दो हवाईअड्डों पर हमला किया है। हमले में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। एबीसी न्यूज ने वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पांच बैलिस्टिक मिसाइलों ने इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर हमला किया, जिससे एक सी-130 सैन्य परिवहन विमान, एक रनवे और भंडारण सुविधाओं को नुकसान पहुंचा, जबकि चार और मिसाइलों ने नेगेव रेगिस्तान में एक इजरायली हवाईअड्डे पर हमला किया, लेकिन किसी भी महत्वपूर्ण क्षति की सूचना नहीं मिली।
इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि ईरान के आईआरजीसी ने इजरायली क्षेत्र पर अपने पहले सीधे हमले में इजरायल पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी थी। ईरान ने यह हमला गत एक अप्रैल को दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायल के हवाई हमले के जवाब में किया था।
ईरानी मीडिया ने बताया कि ईरान ने इजरायल पर कम से कम सात हाइपरसोनिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से किसी को भी रोका नहीं गया। इस बीच सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि अमेरिकी सेना ने ईरान के हमले के दौरान 79 से अधिक ड्रोन और कम से कम तीन हाइपरोसनिक मिसाइलों को रोका था।
Comment List