नेस्ले कंपनी बच्चों के फूड प्रोडक्ट्स में कर रही है मिलावट, रिपोर्ट में खुलासा
चीनी का इस्तेमाल नहीं करती है
देशों की सूची में में भारत का नाम भी शामिल है। हालांकि नेस्ले ब्रिटेन, जर्मनी जैसे विकसित देशों में चीनी का इस्तेमाल नहीं करती है।
नई दिल्ली। नेस्ले कंपनी बच्चों के फूड प्रोडक्ट्स में मिलावट कर रही है। इसका खुलासा स्विट्जरलैंड की ‘पब्लिक आई’ कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट में बताया गया कि नेस्ले कंपनी कई गरीब देशों में बच्चों के दूध और सेरेलैक प्रोडक्ट्स में चीनी और शहद मिला रही है। इन देशों की सूची में भारत का नाम भी शामिल है। हालांकि नेस्ले ब्रिटेन, जर्मनी जैसे विकसित देशों में चीनी का इस्तेमाल नहीं करती है।
रिपोर्ट के अनुसार बच्चों के प्रोडक्ट्स में 1 सर्विंग में एवरेज 4 ग्राम चीनी का प्रयोग किया जा रहा है। नेस्ले की ओर से कहा गया कि भारत में सभी प्रकार से नियमों का पालन किया जा रहा है। पब्लिक आई कंपनी ने सभी देशों के करीब 150 प्रोडक्ट्स को बेल्जियम स्थित लैब में भेजकर जांच की है।
Comment List