अफ्रीकी-अमेरिकी देशों में राजस्थान से निर्यात के अपार अवसर

सरकार का रवैया भारत के प्रति सम्मानवाला है

अफ्रीकी-अमेरिकी देशों में राजस्थान से निर्यात के अपार अवसर

लाईबेरिया में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है और वहां की सरकार का रवैया भारत के प्रति सम्मानवाला है, भारतीय निर्यातकों का पूरा ध्यान रखा जाता है।

जयपुर। ऑल राज. ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय में अफ्रीकी और अमेरिकी देशों में राजस्थान से निर्यात पर चर्चा के दो सत्र आयोजित किए गए। पहले सत्र में अफ्रीकी देश लाईबेरिया स्थित आरतिया यूनिट चेयरमैन लखमीचंद वासवानी ने जानकारी दी और दूसरे सत्र में चिली यूनिट चेयरमैन मुनेश पुरोहित ने निर्यात संभावनाओं के बारे में अवगत कराया। भारतीय निर्यातकों के लिए लाईबेरिया अनटेप्ड बाजार है, भारत से प्रथम चरण में निर्यातक यहां से सैनिटरी वेयर, हार्डवेयर, टायलेटरी उत्पाद, टाइल्स, दवाओं, स्टील राड्स, चावल आदि का निर्यात कर सकते हैं। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि लाईबेरिया में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है और वहां की सरकार का रवैया भारत के प्रति सम्मानवाला है, भारतीय निर्यातकों का पूरा ध्यान रखा जाता है।

आरतिया के चिली यूनिट चेयरमैन मुनेष पुरोहित ने कहा हैंडीक्राफ्ट, सेमी प्रीसियस स्टोन, फूड प्रोसेसिंग, मार्बल, टेक्सटाइल आदि अनेक क्षेत्रों के कारोबारी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि शामिल थे। चिली की सरकार ने निर्यातकों की सुविधा के लिए विशेष सुरक्षा यह सुनिश्चित कर रखी है कि वहां के कारोबारियों की ओर से निर्यातकों को जारी चैक की गारंटी है। अर्थात जो चैक निर्यातक के नाम जारी होता है, उसका भुगतान सुनिश्चित करवाना चिली सरकार की जिम्मेदारी है। आरतिया के अध्यक्ष विष्णु भूत, मुख्य संरक्षक आशीष सर्राफ, चेयरमैन कमल कंदोई, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, सज्जन सिंह, उपाध्यक्ष रूपसिंह कुमावत, एच एम जौहरी, विनोद शर्मा, पवन षर्मा और सचिव अग्रवाल समेत सभी प्रमुख पदाधिकारी और बड़ी तादाद में निर्यातक उपस्थित थे। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सात समंदर पार से कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे सात समंदर पार से कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे
विदेशों में बर्फबारी होने से माइग्रेट कर कोटा आ रहे पक्षी।
अरावली के सिर सजा राइजिंग क्रिकेट कप के फाइनल का ताज, अंश यादव ने खेली 78 रनों की शानदार पारी, 
रोडवेज बसों में महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, पैनिक बटन दबाने पर सीधे पहुंचेगी पुलिस 
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, 6 सूत्री रणनीति पर किया जा रहा है काम : चौहान 
गुणवत्ता के साथ अधिकारी समय पर पूरा करें काम, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : झाबर सिंह
असर खबर का - निगम ने एमबीएस व जेकेलोन अस्पताल के मेन गेट से फिर हटाए अतिक्रमण
सरकार सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है : भजनलाल शर्मा