आमेर महल में आज शुरू प्रदर्शनी, 24 मई तक चलेगी
अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से बुनकर सेवा केंद्र, जयपुर, कार्यालय विकास आयुक्त हथकरघा, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आमेर महल में आठ दिवसीय 'हथकरघा प्रदर्शनी' शुक्रवार से शुरू हुई।
जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से बुनकर सेवा केंद्र, जयपुर, कार्यालय विकास आयुक्त हथकरघा, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आमेर महल में आठ दिवसीय 'हथकरघा प्रदर्शनी' शुक्रवार से शुरू हुई। जो 24 मई तक चलेगी।
बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक तपन शर्मा एवं राजकीय संग्रहालय व महल आमेर अधीक्षक डॉ० राकेश छोलक ने बताया कि
हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र हमारे देश की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और आम जन की जागरूकता के लिए आवश्यक है। तपन शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में जूट, बांस, रेमी, ऑप्टिक फाइबर और पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक से बने हथकरघा बैग, पॉट, फॉल्डर, हथकरघा फर्नीचर जैसे कुर्सी, मेज़, बेड, व अन्य हथकरघा उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्देश्य हथकरघा उत्पादों की विशिष्टता को उजागर करने के अलावा, हथकरघा उत्पादों को प्रोत्साहित करने और उन्हें एक अलग पहचान देने के लिए पर्यावरण पर शून्य प्रभाव को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि 8 दिवसीय प्रदर्शनी का समापन 24 मई को होगा। प्रदर्शनी प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक आम लोगों एवं पर्यटकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
Comment List