चिकित्सा सुविधाओं पर सरकार का ध्यान नहीं, गरीब-मध्यम वर्ग को बढ़ेगी परेशानी : गहलोत
चिकित्सा सुविधाओं की बेहतरी सरकार का पहला उद्देश्य होना चाहिए।
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्थाओं की बदहाली पर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि छह महीने पहले तक राजस्थान के हेल्थ मॉडल, चिरंजीवी बीमा, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की चर्चा एवं सराहना पूरे देश में हो रही थी परन्तु ये बेहद दुख की बात है कि भाजपा सरकार के आने के बाद से ही चिकित्सा सुविधाओं पर सरकार का कोई ध्यान ही नहीं है। आज मुख्यमंत्री के गृह जिले के अस्पतालों से लेकर जयपुर के एसएमएस अस्पताल तक में बदइंतजामी की खबरों से अखबार भरे हुए हैं। चिकित्सा सुविधाओं की बेहतरी सरकार का पहला उद्देश्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर चिकित्सा सुविधाओं को पुन: ट्रैक पर लाने के लिए योजना बनानी चाहिए अन्यथा गरीब और मध्यम वर्ग की परेशानी रोज बढ़ती जाएगी।
Comment List