असर खबर का - टैंकरों से पानी की सप्लाई शुरू, अब मिलेगी कुछ राहत
मारवाड़िया बस्ती और मजरा रतनपुरिया में उपलब्ध करवाया पानी
नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद संबधित विभाग से स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा टैंकरो की स्वीकृति मांगी गई।
हरनावदाशाहजी। ग्राम पंचायत हरनावदाशाहजी क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच उत्पन्न जल संकट को देखते हुए विभिन्न वार्डों में बुधवार को टैंकरों से जलापूर्ति शुरू कर दी गई है। समस्या को लेकर दैनिक नवज्योति ने 28 मई को शीर्षक ''पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर महिलाएं'' नाम से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। उसके बाद संबधित विभाग से स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा टैंकरो की स्वीकृति मांगी गई। टैंकरों की स्वीकृति जारी होने के बाद बुधवार को कस्बे की मारवाड़िया बस्ती और मजरा रतनपुरिया में टैंकरो से पानी की सप्लाई शुरू कर दी है।
सालरखोह, रतनपुरिया, कालापाठा, बागरी मौहल्ला एवं 49 मील कॉलोनी में गुरुवार से नियमित पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त ओर भी टैंकरों की स्वीकृति के लिए विभाग से मांग की है। स्वीकृति जारी होने के बाद जहां जरूरत होगी। वहां सप्लाई शुरू करेंगे।
- संजय पारेता, उप सरपंच, ग्राम पंचायत हरनावदाशाहजी।
ग्राम पंचायत हरनावदाशाहजी व इससे जुड़े मजरा ग्राम में पानी की कमी को देखते हुए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत भी ठेकेदार को कार्य में गति लाने के लिए पाबंद किया है।
- दीपिका पारेता, सरपंच, ग्राम पंचायत हरनावदाशाहजी।
Comment List