बसों पर शिकंजा कसते ही भर गया परिवहन विभाग का खजाना

विभाग को मिला 6.91 करोड़ का राजस्व

बसों पर शिकंजा कसते ही भर गया परिवहन विभाग का खजाना

विभाग की ओर से 22 से 31 मई तक दूसरे राज्यों में पंजीकृत वाहनों व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। इसमें 18 हजार 242 वाहनों पर कार्रवाई की गई।

जयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से चलाए गए विशेष अभियान में 18 हजार से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई। इससे विभाग को 6.91 करोड़ रुपए का राजस्व मिला।

जानकारी के अनुसार परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा के निर्देश पर विभाग की ओर से 22 से 31 मई तक दूसरे राज्यों में पंजीकृत वाहनों व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। इसमें 18 हजार 242 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इससे विभाग को 6.91 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। 

किस के कितने चालान
विभाग की टीम ने बिना नंबर प्लेट के 106, बिना परमिट के 474, मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट के 327,  एचएसआरपी लगाए बिना चल 161, वैध प्रोटाटाइप का उल्लंघन करने पर 2317, चेसिस नंबर काटकर डिग्गी बनाने पर 33, निर्धारित सीट से ज्यादा सीट बढ़ाने पर 50, रोडवेज के समान कलर पर 6, बिना वैध स्पीड गर्वनर के 229, रिफ्लेक्टर टेप नही होने पर 1470, क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने पर 317, बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के 1048, परमिट की शर्तो का उल्लंघन करने पर 449, बिना समय सारणी के संचालित होने पर 19, अवैध पार्किंग करने पर 55, छतों पर माल ढ़ोने पर 88, नागालैंड में पंजीकृत 75, अरूणाचल में पंजीकृत 179, मध्यप्रदेश में पंजीकृत 94 व अन्य राज्यों में पंजीकृत 169 वाहनों के चालान बनाए गए। वहीं राजस्थान में पंजीकृत बसों में गड़बड़ियों के चलते 257 चालान बनाए गए।

Post Comment

Comment List

Latest News

पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट 
तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग
जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार