Stock Market : एमएसपी बढ़ने से बाजार गुलजार, सेंसेक्स 141.34 अंक उछला

Stock Market : एमएसपी बढ़ने से बाजार गुलजार, सेंसेक्स 141.34 अंक उछला

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 141.34 अंक की तेजी के साथ 77,478.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.00 अंक मजबूत होकर 23,567.00 अंक पर पहुंच गया।

मुंबई। विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर धान समेत चौदह खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के सरकार के फैसले से उत्साहित निवेशकों की कमोडिटीज, ऊर्जा, धातु और रियल्टी समेत तेरह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार गुलजार रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 141.34 अंक की तेजी के साथ 77,478.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.00 अंक मजबूत होकर 23,567.00 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.55 प्रतिशत चढ़कर 46,086.53 अंक और स्मॉलकैप 1.00 प्रतिशत उछलकर 51,906.49 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान बीएसई में कुल 3981 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2282 में तेजी जबकि 1571 में गिरावट रही वहीं 128 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 28 कंपनियों के शेयर लाभ में जबकि 21 के नुकसान में रहे वहीं एक में टिकाव रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फसल सत्र 2024-25 के लिए धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास समेत चौदह खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ा दी है। धान की एमएसपी को 117 रुपये बढ़कर 2300 रुपये प्रति ङ्क्षक्वटल कर दिया गया है।

Read More सड़कें सूनी, छतें गुलजार, संगीत की धुनों पर इठलाई पतंगें

इससे हुई जबरदस्त लिवाली की बदौलत बीएसई के 13 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.88, ऊर्जा 0.90, वित्तीय सेवाएं 0.46, इंडस्ट्रियल्स 0.50, बैंकिंग 0.61, धातु 1.87, तेल एवं गैस 0.81, रियल्टी 1.97 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.42 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामला : पुलिस ने एक छात्र को किया गिरफ्तार, परिवार को मिलती है राजनीतिक मदद

विश्व बाजार का रुख सकारात्मक रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18, जर्मनी का डैक्स 0.66, जापान का निक्केई 0.16 और हांगकांग का हैंगसेंग चढ़ गया जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.42 प्रतिशत की गिरावट रही।

Read More तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास

Post Comment

Comment List

Latest News

लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर
रीट पात्रता परीक्षा में पदों की संख्या को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह पात्रता परीक्षा लंबे...
भाजपा ने पूर्वांचल के लोगों को गाली देकर किया अपमानित किया, संजय सिंह ने कहा- भाजपा के प्रवक्ता पूरे देश के सामने चैनल पर देते है गाली
आरआईसी सेंटर में जुटेंगे खनन से जुड़े विशेषज्ञ, माइनिंग सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स को मिलेगा लाभ 
चीन ने 7 अमेरिकी कंपनियों पर लगाया बैन, अविश्वसनीय इकाई सूची में डाला
ऑनलाइन व पेपरलैस हुआ विधानसभा सदन, विधायकों की हुई ट्रेनिंग
मौलाना साहब की दरगाह के पास डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग, 2 लाख का सामान जलकर राख 
नहरी क्षेत्र को नहीं मिल रहा सिंचाई का पूरा पानी, किसानों ने फसलों के लिए पूरा पानी देने की उठाई मांग