प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन: अब तक 2.16 करोड़ से अधिक डोज लगी, 24 घंटे में 4.72 लाख से ज्यादा टीके लगे

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन: अब तक 2.16 करोड़ से अधिक डोज लगी, 24 घंटे में 4.72 लाख से ज्यादा टीके लगे

प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकाकरण के तहत अब तक 2 करोड़ 16 लाख 10 हजार से अधिक कोरोना टीके लग चुके है। चिकित्सा विभाग के अनुसार सोमवार तक प्रदेश में कोरोना टीके की पहली एवं दूसरी 2 करोड़ 16 लाख 10 हजार 450 खुराक लग चुकी हैं। इनमें 1 लाख 6 हजार 120 टीके निजी अस्पतालों में लगाए गए।

जयपुर। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकाकरण के तहत अब तक 2 करोड़ 16 लाख 10 हजार से अधिक कोरोना टीके लग चुके है। चिकित्सा विभाग के अनुसार सोमवार तक प्रदेश में कोरोना टीके की पहली एवं दूसरी 2 करोड़ 16 लाख 10 हजार 450 खुराक लग चुकी हैं। इनमें 1 लाख 6 हजार 120 टीके निजी अस्पतालों में लगाए गए। प्रदेश में सोमवार को 4 लाख 72 हजार 245 टीके लगे, जिनमें सर्वाधिक 3 लाख 76 हजार 518 टीके 18 से 44 के बीच की आयु के लोगों को लगाए गए।

प्रदेश में अब तक लगे टीकों में 1 करोड़ 79 लाख 84 हजार 542 पहली खुराक जबकि 36 लाख 25 हजार 908 दूसरी खुराक शामिल हैं। गत 21 जून को पहली खुराक के 4 लाख 18 हजार 669 जबकि 53 हजार 576 लोगों के दूसरी खुराक लगी। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 55 लाख 48 हजार 282 पहली एवं 18 लाख 28 हजार 706 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई हैं। सोमवार को इन आयु के 7,824 लोगों को कोरोना की पहली खुराक लगी जबकि 23,555 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।  

इसी तरह 45 से 59 वर्ष के आयु के 61 लाख 84 हजार 359 लोगों को पहली जबकि 9 लाख 96 हजार 378 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं। 21 जून को 45 से 59 आयु वर्ग के 33 हजार 911 लोगों को पहली जबकि 27 हजार 547 लोगों को दूसरी खुराक लगी। गत 1 मई से 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के शुरू किए गए टीकाकरण में अब तक 51 लाख 71 हजार 196 लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि इस आयु वर्ग के 5,512 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी हैं। सोमवार को 18 से 44 आयु के 3 लाख 76 हजार 518 लोगों के कोरोना टीके की पहली खुराक जबकि 582 लोगों को दूसरी खुराक लगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं