पीएम सूर्यघर योजना में पंचायतें लगवाएंगी सोलर रूफटॉप, मिलेगी एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि

पीएम सूर्यघर योजना में पंचायतें लगवाएंगी सोलर रूफटॉप, मिलेगी एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि

एक करोड़ घरों को 300 मासिक यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए रुफ टॉप सौर ऊर्जा स्थापित किया जाना है।

जयपुर। केन्द्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना में ग्रामीण इलाकों में सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए पंचायतीराज संस्थाओं को प्रोत्साहन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बदले पंचायतीराज संस्थाओं को एक हजार रुपए प्रति आवास प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
पंचायतीराज आयुक्त रवि जैन ने इस सम्बंध में सभी जिला परिषदों को आदेश जारी किए हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जारी दिशा निर्देशों पर कार्यवाही किये जाने के संबंध में कहा गया है कि फरवरी में पीएम-सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना का प्रारंभ किया गया है, जिसमें एक करोड़ घरों को 300 मासिक यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए रुफ टॉप सौर ऊर्जा स्थापित किया जाना है। पंचायती राज संस्थाओं को इस योजना में 1000 रुपए राशि प्रति घर प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जावेगी। इसलिए पंचायती राज संस्थाओं को योजना के संबंध में प्रोत्साहित किया जाना है। इस प्रोत्साहन राशि को ग्राम पंचायत अपने गांव के विकास कार्यों के उपयोग में ले सकेंगी। आदेश में यह भी बताया गया है कि मिशन अंत्योदय सर्वे-2020 के अनुसार राजस्थान राज्य के 1,32,55,722 घरों में से 9.27.901 घरों को पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत लक्षित किया गया है। उक्त 9,27,901 में से जुलाई माह तक 46,395 घर, अगस्त माह तक 1,85,580 घर, सितम्बर माह तक 3.71,160 घर, अक्टूबर माह तक 5,56,740 घर, नवम्बर माह तक 7.42.320 घर तथा दिसम्बर माह तक 9,27,901 घरों में योजना का कियान्वयन किया जाना है।

Post Comment

Comment List

Latest News

अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी कार, मां-बेटे की हुई मौत अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी कार, मां-बेटे की हुई मौत
राजस्थान में सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 252 पर कार अनियंत्रित होकर गड्डे...
युवाओं को देर रात पकड़ने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर, डोटासरा बोले- पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ?
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से पहले की 9 नई नीतियां जारी
ढ़ाई दिन के झोपड़े को संस्कृत महाविद्यालय घोषित करने की मांग
दरगाह शरीफ की सुरक्षा के लिये लगाये एटीएस के कमांडो
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का राज्यसभा में शोर शराबा, जगदीप धनखड़ ने दी सदस्यों का नाम इंगित करने की चेतावनी
कैंटर और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, दो घायल