टॉप 9 आईआईटी में सीएस की एआईआर 1071 पर रही क्लोजिंग, इस वर्ष भी कंप्यूटर साइंस की डिमांड

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग 2024

टॉप 9 आईआईटी में सीएस की एआईआर 1071 पर रही क्लोजिंग, इस वर्ष भी कंप्यूटर साइंस की डिमांड

एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया की देश की 23 आईआईटी की कुल 17760 सीटों के लिए इस वर्ष भी जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग करवाई गई।

जयपुर। देश के आईआईटी-एनआईटी और ट्रिपलआईटी की जोसा काउंसलिंग संपन्न होने के पश्चात अब स्टूडेंट्स अपने आवंटित कॉलेजों में प्रवेश के लिए फाइनल एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण करते दिखाई दे रहे है। जोसा काउंसलिंग के पांचवे राउण्ड में स्टूडेंट्स को आवंटित आईआईटी, एनआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए अलग-अलग तरीके से ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर रहे है।

एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया की देश की 23 आईआईटी की कुल 17760 सीटों के लिए इस वर्ष भी जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग करवाई गई। काउंसलिंग के पांचों राउण्ड समाप्त होने के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी स्टूडेंट्स में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज बरकरार है। टॉपर्स की पहली च्वाइस के रूप में शीर्ष आईआईटी की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच ही रही।

इस वर्ष टॉप 9 आईआईटी ने कम्प्यूटर साइंस ब्रांच की ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से क्लोजिंग एआईआर 1071 रही, जिसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच आईआईटी मुम्बई कम्प्यूटर साइंस रही। इसकी सभी सीटें अखिल भारतीय स्तर पर ओपन से टॉप 68 रैंक तक रहने वाले स्टूडेंट्स द्वारा प्रवेश लेकर भर दी गई। वहीं दूसरे नम्बर पर आईआईटी दिल्ली रही, जिसमें टॉप 116 रैंक तक आने वाले स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया। तीसरे नम्बर पर आईआईटी मद्रास में टॉप 159 आईआईटी कानपुर में 252,आईआईटी खडगपुर में 415  तथा आईआईटी रूडकी में 481,आईआईटी गुवाहाटी में 623,आईआईटी हैदराबाद में 656 और आईआईटी बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 1071 रैंक तक के स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया। 

इसके अलावा सभी 23 आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की स्थिति देखें तो इस ब्रांच में ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से 6516 रैंक पर आईआईटी में अंतिम प्रवेश मिल सका। यह प्रवेश आईआईटी भिलाई में लिया गया। साथ ही ओपन से ही फीमेल पूल कोटे में 12108 रैंक पर आईआईटी भिलाई में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का आवंटन हुआ।

Read More बाबूजी धीरे चलना, सड़क पर जरा संभलना

कम्प्यूटर साइंस की क्यों है भारी डिमांड ?
स्टूडेंट्स द्वारा कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का चयन करने का प्रमुख कारण सीएस के बढ़ते स्कोप के साथ-साथ बड़े पैकेज पर अच्छी कंपनियों में नौकरियों का मिलना है। साथ ही इस ब्रांच द्वारा स्टूडेंट्स भविष्य में आगे की पढ़ाई के लिए भी देश-विदेश में अच्छे विकल्पों को चुन लेते हैं। विदेशी श्रेष्ठ संस्थानों द्वारा भी सीएस के स्टूडेंट्स को चयन में प्राथमिकता मिल जाती है। स्टूडेंट्स कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के साथ वेब डवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, डाटाबेस एनालिस्ट, बिजनस एनालिस्ट, सिस्टम डिजाइनर और नेटवर्किंग इंजीनियर आदि क्षेत्रों में अपना कॅरियर बना रहे हैं।

Read More ओपन कचरा डिपो हटाने के लिए करें कार्य : रियाड़ 

Post Comment

Comment List

Latest News

विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय - ऊर्जा मंत्री विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय - ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विद्युत सुरक्षा कार्यों को गति देने के...
यूक्रेन का रूस पर भूकंप के झटके जैसा हमला, प्रमुख हथियार भंडार को बनाया निशाना
लकी लक्ष्मी महोत्सव के नए आगाज के साथ जयपुर शहर होगा रौशन
समस्या: दस दिन से पांच जोन में नहीं हो रही पेयजलापूर्ति
इंडिया गेट पर महकेगी राजस्थान खाने की महक
बाबूजी धीरे चलना, सड़क पर जरा संभलना
Stock Market : फेड रिजर्व के ब्याज दर में कटौती से शेयर बाजार नए शिखर पर