सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

कार में सवार तीन लोगों को सड़क पर रौंद दिया

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

उपखण्ड के कितासर गांव के पास एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिग्गा गांव से आगे टैगोर स्कूल के पास एक वैगनार व पिकअप गाड़ी में भिड़ंत हो गई।

डूंगरगढ़। उपखण्ड के कितासर गांव के पास एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिग्गा गांव से आगे टैगोर स्कूल के पास एक वैगनार व पिकअप गाड़ी में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी खरतनाक थी कि पिकअप गाड़ी ने कार में सवार तीन लोगों को सड़क पर रौंद दिया, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह जयपुर की गाड़ी डूंगरगढ़ से जयपुर की ओर जा रही थी।

हादसे में एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई एवं घायलावस्था में महिला एवं उसके करीब एक वर्षीय बच्चे को श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक गजेन्द्र सिंह चौहान, उसकी पत्नी सुची चौहान एवं उनका एक बच्चा थे। व्यक्ति यहां एक निजी कम्पनी में 5 साल से काम कर रहे थे। वह कंपनी के टूर से बीकानेर गए थे।

Post Comment

Comment List

Latest News