
आत्महत्या मामले में भाजपा नेता को किया गिरफ्तार
हरिकेश सहित 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है
एसआईटी एवं स्पेशल पुलिस टीम ने जयपुर में दबिश देकर डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या मामले में वांछित भाजपा नेता हरकेश मटलाना को गिरफ्तार किया है।
दौसा। एसआईटी एवं स्पेशल पुलिस टीम ने जयपुर में दबिश देकर डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या मामले में वांछित भाजपा नेता हरकेश मटलाना को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल, एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारी हरिकेश सहित 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरी ओर मुख्य आरोपित शिवशंकर जोशी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
एसपी गुप्ता ने बताया कि आरोपी को जयपुर के मानसरोवर व जगतपुरा आदि ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित शिवशंकर जोशी की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। आनंद हॉस्पिटल लालसोट में प्रसूता आशा बैरवा की मौत के बाद पुलिस ने चिकित्सक दंपती के खिलाफ धारा 302 में केस दर्ज किया था।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List