गहलोत सरकार के शासन में गरीबों के मुंह से छीना निवाला, नहीं दिया केंद्र की स्कीम से आया निशुल्क गेहूं: पूनिया
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आरोप लगाते हए कहा है कि प्रदेश की गहलोत सरकार के शासन में सरकारी योजना के तहत गरीबों को दिया जाने वाला गेहूं नहीं देकर उनके मुंह से निवाला छीन लिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 4 लाख से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क गेहूं नहीं दिए जाने का मामला सामने आया हैं।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आरोप लगाते हए कहा है कि प्रदेश की गहलोत सरकार के शासन में सरकारी योजना के तहत गरीबों को दिया जाने वाला गेहूं नहीं देकर उनके मुंह से निवाला छीन लिया गया है। पूनियां ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए एक खबर का हवाला देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि गरीबों के मुंह से निवाला छीन लिया यह कहावत नहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में यह हकीकत हैं।
पूनिया ने कहा कि जिम्मेदार अफ़सर स्वीकार कर रहे है कि स्थिति चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के गरीबों को अनाज दे रहे हैं, गहलोत छीन रहे हैं। गरीबों के हक पर डाका डालने वाली सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 4 लाख से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क गेहूं नहीं दिए जाने का मामला सामने आया हैं।
Comment List