राजस्थान चैंबर और GeM ई-मार्केट प्लेस के बीच एमओयू साइन
राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जयपुर और जेम ई-मार्केट प्लेस के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया गया।
जयपुर। राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जयपुर और जेम ई-मार्केट प्लेस के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया गया। इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य चेंबर के सदस्यों को ई-मार्केट की सुविधाओं का लाभ देना है।
इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि आज के डिजिटल युग में ई-मार्केट एक ऐसा माध्यम है जो सरकारी विभागों के क्रय को पूर्ण पारदर्शिता से संचालित करता है। साथ ही, यह उत्पादकों और सेवा प्रदाताओं को आसानी से खरीदार उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह एमओयू एक मील का पत्थर साबित होगा।
डॉ. जैन ने सुझाव दिया कि जेम ई-मार्केट में व्यापारियों की समस्या निवारण हेतु एक सेल का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे एमएसएमई सेक्टर को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार का मुख्य ध्यान ई-मार्केट पर है और इसके लिए शीघ्र नीति भी लाई जानी चाहिए।
चेंबर अपने सदस्यों को जागरूक करने के लिए वर्कशॉप और कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन करता रहेगा और जेम ई-मार्केट के सहयोग से अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगा।
इस अवसर पर चैंबर की कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. एस. जैमिनी, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, गोपाल प्रसाद गुप्ता, मानद महासचिव आनंद महरवाल, मानद सयुक्त सचिव दुली चन्द कडेल, सदस्य भावना खंडेलवाल, संजय भंसाली, चैम्बर के कार्यकारी निदेशक योगेश नारायण माथुर, सचिव दिनेश कानूनगो उपस्थित थे। वहीं, जेम ई-मार्केट की ओर से ACEO ए. सी. मुरलीधरन, पीयूष कुमार और इशा महाजन आदि उपस्थित थे। अंत में, चेंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी. एस. भंडारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comment List