राजसीड्स ने किसानों मेें 3.62 लाख क्विंटल बीज का किया वितरण : राजन विशाल
जीओटी परीक्षण करवाने से बीजों की आनुवांशिक गुणवता सुनिश्चित हो रही है
2024 में संकर बाजरा बीजोत्पादन कार्यक्रत के अन्तर्गत बीसलपुर बांध क्षेत्र में 483 क्विंटल रॉ बीज का उत्पादन हुआ है।
जयपुर। राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने कहा कि प्रदेश में अच्छी पैदावार के लिए उच्च गुणवता एवं उन्नत किस्म का बीज जरूरी है। उन्होनें कहा कि किसानों को राहत प्रदान करने के लिए राजसीड्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों को 3 लाख 62 हजार 451 क्विंटल बीज का वितरण किया गया। दुर्गापुरा स्थित श्याम ऑडिटोरियम में राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आयोजित वार्षिक साधारण सभा में राजन विशाल ने कहा कि किसानों को उच्च गुणवतायुक्त बीज उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2015 से खरीफ फसलों के प्रमाणित बीजों का जीओटी परीक्षण करवाया जा रहा है। इस प्रक्रिया को निरन्तर रखते हुए वर्ष 2020-21 से रबी फसलों के प्रमाणित बीजों का भी जीओटी करवाया जा रहा है। जीओटी परीक्षण करवाने से बीजों की आनुवांशिक गुणवता सुनिश्चित हो रही है।
राजसीड्स देश की प्रथम संस्था है जो प्रमाणित बीज की जीओटी कराकर ही किसानों को बीज उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में 3 लाख 69 हजार क्विंटल प्रमाणित एवं सत्य चिन्हित बीज उत्पादन किया गया है। वर्ष 2024-25 में खरीफ व रबी फसलों में प्रमाणित व आधार बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत 46 हजार 306 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई है, जिसमें 7.34 लाख क्विंटल रॉ बीज का उत्पादन संभावित है। 2024 में संकर बाजरा बीजोत्पादन कार्यक्रत के अन्तर्गत बीसलपुर बांध क्षेत्र में 483 क्विंटल रॉ बीज का उत्पादन हुआ है।
Comment List