भारत में मालदीव चला रहा वेलकम इंडिया अभियान

दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरू में रोड शो का आयोजन

भारत में मालदीव चला रहा वेलकम इंडिया अभियान

विजिट मालदीव के चेयरमैन और एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल्ला गियास ने भारतीय पर्यटकों को मालदीव आने का निमंत्रण दिया है।

माले। मालदीव के जहरीले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू जब पिछले साल राष्ट्रपति बने थे तो उन्होंने आते ही भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया था। इंडिया आउट अभियान चलाने वाले मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव की मदद के लिए मौजूद भारतीय सैनिकों को वापस भेजा। लेकिन 8 महीने से भी कम समय में अब उन्हीं की सरकार का प्रचार विभाग भारत में आकर भारतीयों को लुभाने की कोशिश कर रहा है। 

मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉपोर्रेशन भारत के तीन शहरों में वेलकम इंडिया के नाम से रोड शो निकाल रहा है। इसका उद्येश्य भारतीयों को मालदीव के पर्यटन के लिए आकर्षित करना है। इसके लिए मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल भारत पहुंच चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को भारत के पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। भारत में मालदीव का ये रोड शो ऐसे समय में हो रहा है जब द्वीपीय देश में भारतीय पर्यटकों की संख्या में तेजी से कमी आई है। पिछले दो साल से मालदीव के लिए भारत शीर्ष पर्यटन बाजार रहा है लेकिन इस साल इसमें तेजी से कमी आई है। इस साल पहले चार महीने में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में भारतीय पर्यटकों की संख्या में 42 फीसदी की कमी आई है। पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था वाले मालदीव के लिए ये बड़ा झटका है। खासतौर पर जब साल 2023 में मालदीव पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों में सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की ही थी। यही वजह है कि मालदीव ने भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पहल की है।

पांच दिनों तक चलेगा रोड शो
मालदीव के मीडिया पोर्टल अधाधू की रिपोर्ट के अनुसार, रोड शो नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में पांच दिनों तक चलने वाले हैं। एमएमपीआरसी ने कहा कि इन कार्यक्रमों से संबंधित पर्यटन उद्योगों के हितधारकों के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। रोड शो के दौरान मालदीव के बीच, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस और सांस्कृतिक इतिहास का प्रचार किया जाएगा। इस रोड शो को मालदीव के व्यापारिक प्रतिष्ठान स्पॉन्सर कर रहे हैं।

मालदीव को 2 लाख भारतीय पर्यटकों की उम्मीद
रोड शो का आयोजन मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंट टूर ऑपरेटर और नेशनल होटल एंड गेस्टहाउस एसोसिएशन ऑफ मालदीव के सहयोग से किया जा रहा है। विजिट मालदीव के चेयरमैन और एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल्ला गियास ने भारतीय पर्यटकों को मालदीव आने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि साल के अंत तक 200,000 भारतीय पर्यटक मालदीव आएंगे। पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले निलंबित मंत्रियों की घटना पर उन्होंने कहा, हम सुधार करने को तैयार हैं, भारतीयों का स्वागत करते हैं।

Read More ब्राजील में लैडिंग के दौरान एक छोटा विमान क्रैश, पायलट की मौत

Post Comment

Comment List

Latest News

पाकिस्तानी की हत्या करना ओपन जेल में भेजने से रोकने का आधार नहीं : हाईकोर्ट पाकिस्तानी की हत्या करना ओपन जेल में भेजने से रोकने का आधार नहीं : हाईकोर्ट
याचिका में नरेंद्र सिंह के केस का हवाला देते हुए कहा गया कि उसने आजीवन कारावास की सजा काटते हुए...
सेना के बेड़े में शामिल ब्लैक हॉर्नेट नैनो ड्रोन, दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखने में सक्षम 
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामला : पुलिस ने एक छात्र को किया गिरफ्तार, परिवार को मिलती है राजनीतिक मदद
गैस सिलेण्डर सप्लाई करने वाले ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की थी गाय
डॉ. कमलेश शर्मा और नर्बदा इंदोरिया बने डीआईपीआर में अतिरिक्त निदेशक
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित नेताओं ने उड़ाई पतंग
सड़कें सूनी, छतें गुलजार, संगीत की धुनों पर इठलाई पतंगें