251 सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक का होगा विशाल आयोजन

251 सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक का होगा विशाल आयोजन

श्री शिव महापुराण कथा समिति, जयपुर की ओर से 4 अगस्‍त को 17वां 251 सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक का विशाल व अनूठा आयोजन किया जाएगा।

जयपुर। श्री शिव महापुराण कथा समिति, जयपुर की ओर से 4 अगस्‍त को 17वां 251 सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक का विशाल व अनूठा आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत में अनंतम मैरिज गार्डन के निकट, राजावास, सीकर रोड हाइवे, जयपुर से प्रातः 8.30 बजे भव्य कलश-यात्रा रवाना होकर कार्यक्रम स्थल तक आएगी। कलश-यात्रा में लवाजमा व बैण्ड की मधुर ध्वनियों एवं शिव भक्तों के जय घोष के साथ-साथ 251 महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर एवं 251 पुरुष अपने मस्तक पर शिवलिंग, विद्वान पंडित व भक्‍तजन भगवा झण्डे लहराते हुए घण्टे, घडियाल, शंख ध्वनी करते हुए, नाचते-गाते हुए कार्यक्रम स्थल पहुँचेंगी।

समिति अध्यक्ष और महारुद्राभिषेक आचार्य सुरेश शास्त्री एवं महामंत्री अरुण खटोड़ ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक में भाग लेने वाले प्रत्येक यजमान दम्पति द्वारा अलग-अलग पार्थिव शिवलिंग अपने समक्ष रखकर सस्वर, सविधिक, बृहद रुद्र पाठ द्वारा शिव पूजन-अर्चन एवं अभिषेक किया जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी विशेष रूप से 108 औषधियों से भगवान आशुतोष शिव का अभिषेक किया जायेगा। सम्पूर्ण रुद्र पाठ के दौरान गंगाजल, दुग्ध, पंचामृत, गन्ने का रस, विजया (भांग) इत्यादि द्वारा पार्थिव शिवलिंगों का अभिषेक किया जायेगा। रुद्राभिषेक के लिये हरिद्वार से गंगाजल का टैंकर, कैलाश मानसरोवर, गलता एवं तीर्थराज पुष्कर से जल मंगवाया जायेगा। 251 पार्थिव शिवलिंगों का यजमान दम्पतियों द्वारा अभिषेक करवाने के पश्चात महाआरती का आयोजन किया जायेगा। महाआरती के पश्चात पूजित पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन अगले दिन विधि-विधान से हरिद्वार में समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा करवाया जायेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब शत प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब शत प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान
भारतीय रेलवे की ओर से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की तरफ सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। ...
'एक राष्ट्र एक चुनाव' ध्यान भटकाने की कोशिश : खडगे
टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट-24 सफलतापूर्वक सम्पन्न, 300 करोड़ का हुआ कारोबार
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 को पूर्ण सफल बनाने के लिए अधिकारी करें मुस्तैदी से काम- शासन सचिव पर्यटन
Stock Market Update : रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 131.43 अंक गिरा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने किया एनपीएस वात्सल्य योजना के शुभारंभ पर जागरूकता कार्यक्रम 
लगातार बारिश ने फेरा किसानों की उम्मीदों पर पानी